hindimeaning.com

नोटबंदी पर निबंध-Notebandi Par Nibandh In Hindi

नोटबंदी पर निबंध (notebandi par nibandh in hindi) :.

essay on note ban in india in hindi

भूमिका : नोटबंदी में जब पुराने नोटों और सिक्कों को बंद करके नए नोट और सिक्के चलाये जाते हैं उसे नोटबंदी कहते हैं। नोटबंदी एक प्रक्रिया होती है जिसमें मुद्रा का कानूनी दर्जा निकाल दिया जाता है और यह सिक्कों में भी लागू होता है। पुराने नोटों और सिक्कों को बदल दिया जाता है और उनकी जगह पर नए नोटों और सिक्कों को लागू कर दिया जाता है।

जब नोटबंदी के नए नोट समाज में आ जाते हैं तो पुराने नोटों की कोई कीमत नहीं रहती है। पुराने नोटों को बैंकों और एटीएम से बदलवाया जाता है। नोटों को बदलवाने के लिए समय निर्धारित किया जाता है। नोटों को बैंक की मदद से बदलवाया जा सकता हैं।

नोटबंदी का कारण : भ्रष्टाचार, कालाधन, नकली नोट, मंहगाई और आतंकवादी गतिविधियों पर काबू पाने के लिए ही नोटबंदी का उपयोग किया जा सकता है। जो लोग भ्रष्टाचारी होते हैं वो काले धन को कैश में छुपाकर रखते हैं जिससे वो उस पर लगने वाले कर से बच सकें।

इसी धन को आतंकवादी कारणों के लिए प्रयोग किया जाता है। नोटबंदी की वजह से ही भ्रष्ट और आतंकवादी लोगों को पुराने नोटों को इस्तेमाल करने की वजह से ही पकड़ा गया है। कभी-कभी तो नकद लेन-देन को हतोत्साहित करने के लिए भी नोटबंदी का सहारा लिया जाता है।

भारत में नोटबंदी : हमारा भारत पहला देश नहीं है जहाँ पर नोटबंदी हुई है। भारत में पहली बार वर्ष 1946 में 500, 1000, और दस हजार के नोटों की नोटबंदी की गई थी। मोरारजी में भी जनवरी, 1978 में 1000, 5000, और 10000 के नोटों को बंद किया गया था | भारत में 2005 में मनमोहन सिंह की सरकार ने भी 2005 से पहले के 500 के नोटों को बदलवा दिया था।

जब यूरोप यूनियम बना तब उन्होंने यूरो नाम की नई करेंसी चलाई थी तब सारे पुराने नोट बैंकों में जमा करवाए गये थे। यूरोप में हुई इस नोटबंदी ने यूरोप में बवाल मचा दिया था लेकिन शायद भारत में हुआ उतना नहीं। जिम्बाब्वे में भी महंगाई से बचने के लिए 2015 में नोटबंदी का प्रयोग किया गया था। भारत में पहले भी नोटबंदी हुई थी परंतु वह इतनी प्रसिद्ध नहीं हुई थी।

आज हम छोटे सिक्कों जैसे 5, 10, 20, 50, 100 पैसों का प्रयोग नहीं करते हैं उन्हें भी बंद किया गया था। लेकिन 500 और 1000 के नोटों की नोटबंदी की कहानी ही अलग है। इन दो करेंसी ने भारतीय अर्थव्यवस्था के 86% भाग को काबिज किया था यही नोट बाजार में सबसे अधिक चलते थे। इसी वजह से इसका इतना बड़ा बवाल और परिणाम हुआ।

8 नवम्बर, 2016 की नोटबंदी : 8 नवम्बर, 2016 को 8:15 बजे 500 और 1000 के नोटों की नोटबंदी की घोषणा की गई। लोगों को आशा थी कि प्रधानमंत्री जी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली नोक-झोक की बात करेंगे लेकिन नोटबंदी की घोषणा ने तो सभी को हिला कर रख दिया।

कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री जी का समर्थन किया तो कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री जी का विरोध किया और नोटबंदी को खारिज करने की मांग की लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिन लोगों ने काले धन को छिपा कर रखा हुआ था वो सुनारों के पास जाकर उस धन से सोना खरीदने लगे। नोटबंदी की घोषणा के अगले दिन से ही बैंकों और एटीएम के बाहर लाईने लगनी शुरू हो गयीं।

सरकार ने काला धन निकालने के लिए बहुत प्रयत्न किये जैसे – बैंकों में नोटों को बदलवाने की संख्या में घटा-बढ़ी की गई, नए-नए कानून बनाए गये, नियमों को सख्ती से लागू किया गया। सरकार ने अपने निर्णय को सही साबित करने के लिए 50 दिन का समय माँगा। पुराने नोटों को बदलने के लिए 500 और 2000 के नए नोटों को चलाया गया।

विपक्षी पार्टी का विरोध : प्रधानमंत्री जी की नोटबंदी की योजना को विपक्ष पार्टी ने असफल और देश के पिछड़ने की वजह बताया लेकिन प्रधानमंत्री जी अपने फैसले पर अड़े रहे। विपक्षी पार्टी इस तरह से नोटबंदी का विरोध कर रही थी मानो उन्होंने अपने पास बहुत सारा काला धन छुपा कर रखा हुआ है।

पूरी विपक्ष पार्टी ने नोटबंदी की योजना का विरोध किया और उनके खिलाफ बहुत से कदम भी उठाये जैसे – मोर्चे, प्रदर्शन, रोष प्रकट करना आदि लेकिन फिर भी नोटबंदी को रोका नहीं जा सका। नोटबंदी के कारण ही अनेकता में एकता का भाव सार्थक हुआ था।

नोटबंदी में मिडिया : नोटबंदी में मिडिया का बहुत ही अच्छा रोल था। कुछ मिडिया वाले नोटबंदी के पक्ष में थे तो कुछ नोटबंदी के विरोध में थे। कुछ खबरों में लोगों को लाईनों में खड़े होकर मजे लेते हुए देखा गया तो कुछ लोगों को नोटबंदी की वजह से आत्महत्या करते भी देखा गया।

कुछ खबरों के मुताबिक लगभग सौ लोगों ने अपनी जान लाईनों में खड़े होकर गंवा दी। मिडिया में यह भी बताया गया कि लोग जब फिल्में देखने के लिए टिकट खरीदने के लिए बड़ी-बड़ी लाईने लगाते है तब लोगों को कोई समस्या नहीं होती है लेकिन नोटबंदी के हानिकारक प्रभावों को लोगों ने बहुत ही बढ़ा-चढा कर बताया है।

नोटबंदी के लाभ : सभी जानते हैं कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। अगर नोटबंदी की हानियाँ हैं तो कुछ फायदे भी हैं। अगर नोटबंदी नहीं होती तो भारत में कभी भी आर्थिक जागरूकता नहीं फैलती और शायद जीएसटी के बिल और इसका कार्यान्वयन करने में बहुत तकलीफ होती।

नोटबंदी की वजह से आम लोगों को आर्थिक कर और उसके प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास हुआ है यह बहुत बड़ी बात है। नोटबंदी के होने से सभी ओग ऑनलाईन, डिजिटल पेमेंट करने लगे हैं। यहाँ तक की चायवाला, किरानेवाला, जेरॉक्स, प्रिंटिंग वाला भी अब ओनलाईन भुगतान करवाता है। यह नोटबंदी में एक बहुत ही बड़ी उपलब्धी है।

नोटबंदी के कारण ही लोगों में भाईचारे की भावना का विकास हुआ। अमीर लोगों को अपने दोस्त, रिश्तेदार, माँ, बाप याद आने लगे और उनमें मानवता का भाव उत्पन्न हुआ उस समय उन्हें देखकर ऐसा लगता था जैसे मानवता को दुबारा से जिंदा कर दिया गया हो। नोटबंदी की वजह से ही हमें लोगों की बुद्धिमता देखने का मौका मिला।

लोगों ने अपने काले धन को छुपाने के लिए नए-नए तरीकों को अपनाया। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि नोटबंदी की वजह से अर्थव्यवस्था कुछ समय के लिए प्रभावित जरुर हुई है लेकिन बाद में इसके परिणाम बहुत अच्छे निकलेंगे। नोटबंदी की वजह से नकली नोट छापने का काम भी बंद हो गया है जिसकी वजह से देश से नकली नोटों को बहुत बड़ी मात्रा में निकाल दिया गया है।

नोटबंदी की वजह से ही कश्मीर भी शांत हो गया। भारत देश की सबसे बड़ी समस्या है काला धन जिसे खत्म करने के लिए नोटबंदी सबसे अच्छा उपाय है। नोटबंदी की वजह से नौकरियां भी स्थिर हो जाएँगी जिससे लोगों को बेरोजगार होने का डर नहीं सताएगा। नोटबंदी होने की वजह से ही कैशलेस को बढ़ावा मिलता है। नोटबंदी एक ऐसा साधन है जिससे आतंकवाद पर नियंत्रण किया जा सकता है।

नोटबंदी की हानि : नोटबंदी से बहुत से प्रश्न उठते हैं लेकिन कुछ हद तक लोग काबू में जरुर आयेंगे। इन सब से एक बहुत बड़ी हानि हुई है इससे आम आदमियों की रोजमर्रा की जिंदगी में तकलीफ हुई है। बैंकों और एटीएम के सामने घंटों लाईनों में खड़े रहना, अस्पताल का बिल, बिजली का बिल, किराये की समस्या, और बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

इन सब तकलीफों का सामना करने के बाद भी सारे देश ने मोदी जी के बड़े और निर्णायक फैसलों में साथ दिया। बाहरी देशों ने भी इस फैसले के लिए मोदी जी की सराहना की है। उन लोगों को लगता है कि सरकार कुछ कदम तो उठा रही है जिससे भ्रष्टाचार खत्म हो सके। इससे भारत के विकास में बहुत मदद मिलेगी।

आज के समय में नोटबंदी पर बहुत सवाल उठाये जा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि नोटबंदी फेल हुई है। यह एक स्कीम है जिसमें काले धन को सफेद किया जाता है। कुछ लोगों का कहना है कि नोटबंदी से कोई फायदा नहीं हुआ है सिर्फ नुकसान हुआ है। भारत की आर्थिक प्रगति दर 7.5 से कम होकर 6.3 हो गई है।

नए नोटों को छापने में बहुत पैसा खर्च हुआ लेकिन आतंकवादी फंडिंग अब तक चालू हैं। हम उन आरोपों को टाल भी नहीं सकते हैं शायद नोटबंदी से जिस स्तर की अपेक्षाएं की गई थीं वे हासिल नहीं हुईं। सरकार का कहना है कि लगभग चार सौ रुपए के काले धन ने बैंको में अपनी जगह बना ही ली है।

नोटबंदी के परिणाम : जो काला धन भ्रष्टाचारी लोगों ने 500 और 1000 के नोटों के रूप में नकद रखा था इस समय में वे एक कागज मात्र बन कर रह गया है उसकी कोई भी कीमत नहीं रह गई है। नोटबंदी के कारण भ्रष्टाचारियों को अपना छिपाया हुआ काला धन सरकार को समर्पित करना पड़ा, कई लोगों ने इन्हें जला दिया और कईयों ने तो इसे फेंक दिया। जो नोट जाली थे वे बाजार में किसी भी काम के नहीं रहे थे।

उपसंहार : नोटबंदी और जीएसटी यह बहुत ही बड़े फैसले हैं इतिहास में शायद ही ऐसे बड़े फैसले कभी लिए गये हैं। अगर भारत को आगे बढ़ाना है तो इससे भी बड़े-बड़े कदम उठाने होंगे। हर चीज में कुछ गुण होते हैं तो कुछ कमियां भी होती हैं लेकिन यह बहाना नहीं होना चाहिए।

Related posts:

  • परीक्षाओं में बढती नकल की प्रवृत्ति पर निबंध-Hindi Nibandh
  • ई-कॉमर्स व्यवसाय पर निबंध
  • डॉ मनमोहन सिंह पर निबंध-Dr. Manmohan Singh in Hindi
  • मानव और विज्ञान पर निबंध-Science and Human Entertainment Essay In Hindi
  • पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं पर निबंध-Hindi Essay on Paradhi Supnehu Sukh Nahi
  • नर हो न निराश करो मन को पर निबंध
  • दूरदर्शन के लाभ, हानि और महत्व पर निबंध-Television Essay in Hindi
  • ईद पर निबंध-Essay On Eid In Hindi
  • झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई पर निबंध-Rani Laxmi Bai In Hindi
  • लोकमान्य गंगाधर तिलक पर निबंध-Bal Gangadhar Tilak In Hindi
  • प्रदूषण पर निबंध-Essay On Pollution In Hindi
  • दशहरा पर निबंध-Essay On Dussehra In Hindi
  • बाल दिवस पर निबंध-Essay On Children’s Day In Hindi
  • मेक इन इंडिया पर निबंध-Make In India Essay In Hindi
  • हॉकी पर निबंध-Hockey In Hindi
  • कुत्ते पर निबंध-Essay On Dog In Hindi
  • जवाहर लाल नेहरु पर निबंध-Essay On Jawaharlal Nehru In Hindi
  • मेरी माँ पर निबंध-My Mother Essay In Hindi
  • Hindi Nibandh For Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 And 8
  • Beti Bachao Beti Padhao In Hindi-बेटी बचाओ बेटी पढाओ से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें
  • India Today
  • Business Today
  • RajasthanTak
  • ChhattisgarhTak
  • Cosmopolitan
  • Harper's Bazaar
  • Aaj Tak Campus
  • Brides Today
  • Reader’s Digest

aajtak hindi news

NOTIFICATIONS

loading...

देश में पहले कब-कब हुईं नोटबंदी, कौन से नोट हुए Demonetize, जानिए पूरा इतिहास

Demonetisation: 08 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा एक इतिहासिक फैसला था. हालांकि, यह पहला मौका नहीं था जब पुराने नोटों को प्रचलन से बाहर कर नए नोट जारी किए गए हों. देश में इससे पहले भी डिमोनेटाइज़ेशन का फैसला लिया जा चुका है. आइये जानते हैं कब और कैसे-.

Demonetisation in India

  • नई दिल्‍ली,
  • 08 नवंबर 2022,
  • (अपडेटेड 08 नवंबर 2022, 6:27 AM IST)

essay on note ban in india in hindi

Demonetisation:  आज ही के दिन, साल 2016 की रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया और रात 12 बजे 1000 की करेंसी को डिमोनेटाइज़ यानी प्रचलन से बाहर कर दिया. इस ऐतिहासिक फैसले के बाद करेंसी के सबसे अधिक वैल्‍यू के नोट 1,000/- को बंद कर नया 2,000/- का नोट जारी किया गया था. बता दें कि यह पहला मौका नहीं था जब पुराने नोटों को प्रचलन से बाहर कर नए नोट जारी किए गए हों. देश में इससे पहले भी डिमोनेटाइज़ेशन का फैसला लिया जा चुका है. आइये जानते हैं कब और कैसे-

1946 की नोटबंदी देश में पहली नोटबंदी अंग्रजी हुकूमत में हुई. 12 जनवरी, 1946 को भारत के वायसराय और गवर्नर जनरल, सर आर्चीबाल्ड वेवेल ने उच्च मूल्य वाले बैंक नोट बंद करने का अध्यादेश प्रस्‍तावित किया. इसके साथ ही 26 जनवरी रात 12 बजे के बाद से 500 रुपये, 1,000 रुपये और 10,000 रुपये के उच्च मूल्यवर्ग के बैंक नोट अमान्‍य हो गए.

1978 की दूसरी नोटबंदी 16 जनवरी 1978 को, जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने काले धन को खत्म करने के लिए 1,000 रुपये, 5,000 रुपये और 10,000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया था. अपने इस कदम के तहत, सरकार ने घोषणा की थी कि उस दिन बैंकिंग घंटों के बाद 1,000 रुपये, 5,000 रुपये और 10,000 रुपये के नोटों को लीगल टेंडर नहीं माना जाएगा. इसके अगले दिन 17 जनवरी को लेनदेन के लिए सभी बैंकों और उनकी शाखाओं के अलावा सरकारों के खजाने को बंद रखने का भी फैसला किया गया. उस समय देसाई सरकार में वित्त मंत्री एच.एम. पटेल थे जबकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह वित्त सचिव थे.

सम्बंधित ख़बरें

toll collection, rule change, toll

क्या सही में टोल गेट पर 10 सेकेंड से ज्यादा वक्त लगे तो नहीं देने पड़ते पैसे? ये है सच्चाई 

mobile phones and TV banned for Children

बच्चों के मोबाइल फोन देखने पर बैन! गंभीर मामले देख इस देश ने उठाया कदम 

Burundi Poor Country in World

कचरे से खाने का जुगाड़, गैस-बिजली सपने जैसा... सबसे गरीब देश बुरुंडी में ऐसे रहते हैं लोग 

Teachers day special teacher didi

Teachers Day पर मिलिए UP की टीचर दीदी से, सैकड़ों दिव्यांग बच्चों की बदली जिंदगी 

Teachers Day

टीचर्स डे मनाने के लिए 5 सितंबर ही क्यों चुना गया? इस शिक्षक के छात्रों ने किया था अनुरोध 

सबसे तेज़ ख़बरों के लिए आजतक ऐप.

Nibandh

नोटबंदी पर निबंध

ADVERTISEMENT

रूपरेखा : परिचय - भारत में नोटबंदी - नोटबंदी का कारण - नोटबंदी के परिणाम - विपक्षी पार्टी का विरोध - नोटबंदी का आम लोगों पर असर - नोटबंदी के लाभ - नोटबंदी से हानि - उपसंहार।

देश में जब पुराने नोटों और सिक्कों को बंद करके नए नोट और सिक्के चलाये जाते हैं उसे नोटबंदी कहते हैं। नोटबंदी एक प्रक्रिया होती है जिसमें देश के वर्तमान मुद्रा का कानूनी दर्जा निकाल दिया जाता है और यह सिक्कों में भी लागू होता है। पुराने नोटों और सिक्कों को बदलकर उनकी जगह नए नोटों और सिक्कों को लागू कर दिया जाता है। जब नोटबंदी के बाद नए नोट देश में लागू कर दिए जाते तो पुराने नोटों की कोई कीमत नहीं रहती है।

भारत में नोटबंदी

भारत में पहली बार वर्ष 1946 में 500, 1000, और दस हजार रुपये की नोटबंदी की गई थी। जनवरी, 1978 में जब मोरारजी देसाई देश के प्रधानमंत्री थे तब 1000, 5000, और 10000 के नोटों को बंद किया गया था | भारत में 2005 में मनमोहन सिंह की सरकार ने भी 2005 से पहले के 500 के नोटों को बदलवा दिया था।

जब यूरोपियन यूनियन बना तब उन्होंने यूरो नाम की नई करेंसी चलाई थी तब सारे पुराने नोट बैंकों में जमा करवाए गये थे। यूरोप में हुई इस नोटबंदी ने यूरोप में बवाल मचा दिया था। जिम्बाब्वे में भी महंगाई से बचने के लिए 2015 में नोटबंदी का प्रयोग किया गया था। भारत में पहले भी नोटबंदी हुई थी परंतु वह इतनी प्रसिद्ध नहीं हुई थी।

आज हम छोटे सिक्कों जैसे 5, 10, 20, 50, 100 पैसों का प्रयोग करते हैं उन्हें भी बंद किया गया था। लेकिन 500 और 1000 के नोटों की नोटबंदी की कहानी ही अलग है। इन दो करेंसी ने भारतीय अर्थव्यवस्था के 86% भाग को काबिज किया था क्यूंकि यही नोट बाजार में सबसे अधिक चलते थे। इसी वजह से भारत में नोटबंदी से कई नुकसान और विरोध आंदोलन का सामना करना पड़ा।

नोटबंदी का कारण

भ्रष्टाचार रोकना, कालाधन समाप्त करना, नकली नोट बंद करना, मंहगाई रोकना और आतंकवादी गतिविधियों पर काबू पाने के लिए ही नोटबंदी का उपयोग किया जाता है। देश में कई लोग भ्रष्टाचारी होते हैं वो काले धन को कैश में छुपाकर रखते हैं। इसी धन को आतंकवादी कारणों के लिए प्रयोग किया जाता है। नोटबंदी की वजह से कितने करोड़ो काला धन सामने आया। कितने घरों से करोड़ो का कैश जब्त हुए। कभी-कभी तो नकद लेन-देन को हतोत्साहित करने के लिए भी नोटबंदी का सहारा लिया जाता है।

नोटबंदी के परिणाम

देश में नोटबंदी होने के बाद उसका परिणाम कई लोगों को दुःख के साथ भुगतना पड़ा तो कई लोगों खुशी से उसे स्वीकार किए। जो लोग काला धन 500 और 1000 के नोटों के रूप में नकद रखा था इस समय में वे एक कागज मात्र बन कर रह गया है उसकी कीमत शून्य के बराबर हो गई है। नोटबंदी के कारण भ्रष्टाचारियों को अपना छिपाया हुआ काला धन सरकार को समर्पित करना पड़ा, कई लोगों ने इन्हें जला दिया और कईयों ने तो नदी या नाले में फेंक दिया।

विपक्षी पार्टी का विरोध

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नोटबंदी की घोषण को विपक्ष पार्टी ने असफल और देश के पिछड़ने की वजह बताया लेकिन प्रधानमंत्री जी अपने फैसले पर अड़े रहे। विपक्षी पार्टी इस तरह से नोटबंदी का विरोध कर रही थी मानो उन्होंने अपने पास बहुत सारा काला धन छुपा कर रखा हुआ है। कई जगह आंदोलन किया तो कई जगह दंगा करवाया। कई विरोधी लोग रास्ता जाम कर बैठे थे तो कई लोग सरकार के खिलाफ मोर्चा निकालने लगे। विपक्षी पार्टी सरकार को नोटबंदी के फैसले को वापस लेने के लिए दवाब बनाने लगी परंतु सरकार अपने फैसले पर कायम रहे और लोगों से सयम रहने की अपील की। नोटबंदी के कारण अनेकता में एकता का भाव सार्थक देखने को मिला था।

नोटबंदी का आम लोगों पर असर

नोटबंदी के बाद आम लोगों पर असर ज्यादा देखने को मिला था। कई आम लोग नोटबंदी के पक्ष में थे तो कुछ नोटबंदी के विरोध में थे। कई खबरों के अनुसार कुछ लोगों को लाईनों में खड़े होकर मजे लेते हुए देखा गया तो कुछ लोगों को नोटबंदी की वजह से परेशान होकर आत्महत्या करते भी देखा गया। कुछ खबरों के मुताबिक माने तो लगभग सौ लोगों ने अपनी जान लाईनों में खड़े होकर गंवा दी। कई लोग इसके पक्ष में होकर बोले कि लोग जब फिल्में देखने के लिए टिकट खरीदने के लिए बड़ी-बड़ी लाईने लगाते है तब लोगों को कोई समस्या नहीं होती है लेकिन नोटबंदी से होने वाले फायदे सबको गलत फैसला लगता है। कई लोगों कई दिन तक कतार में खड़े होने के बाद नए नोट मिलते थे। कई जगह लोगों को एक रात पहले से लाइन में खड़े होना पड़ता था। कुछ लोगों का कहना है कि नोटबंदी फेल हुई है। यह एक स्कीम है जिसमें काले धन को सफेद किया जाता है।

नोटबंदी के लाभ

सभी जानते हैं कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। अगर नोटबंदी की हानियाँ हैं तो कुछ फायदे भी हैं। अगर नोटबंदी नहीं होती तो भारत में कभी भी आर्थिक जागरूकता नहीं फैलती और शायद जीएसटी के बिल और इसका कार्यान्वयन करने में बहुत तकलीफ होती। नोटबंदी की वजह से आम लोगों को आर्थिक कर और उसके प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास हुआ है। नोटबंदी के होने से सभी लोग ऑनलाईन, डिजिटल पेमेंट करने लगे हैं। यहाँ तक की चायवाला, ढाबेवाले, किरानेवाला, जेरॉक्स, प्रिंटिंग वाला, आदि अब ओनलाईन भुगतान करवाता है। यह नोटबंदी में एक बहुत ही बड़ी उपलब्धी है।

नोटबंदी के कारण कई जगह लोगों में भाईचारे की भावना देखने को मिला। अमीर लोगों को अपने दोस्त, रिश्तेदार, माँ, बाप याद आने लगे और उनमें मानवता का भाव उत्पन्न हुआ उस समय उन्हें देखकर ऐसा लगता था जैसे मानवता को दुबारा से जन्म हुआ हो। नोटबंदी की वजह से ही हमें लोगों की बुद्धिमता देखने का मौका मिला। लोगों ने अपने काले धन को छुपाने के लिए नए-नए तरीकों को अपनाया। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि नोटबंदी की वजह से अर्थव्यवस्था कुछ समय के लिए प्रभावित जरुर हुई है लेकिन बाद में इसके परिणाम बहुत अच्छे निकलेंगे। नोटबंदी की वजह से नकली नोट छापने का काम भी बंद हो गया है जिसकी वजह से देश से नकली नोटों को बहुत बड़ी मात्रा में निकाल दिया गया था। नोटबंदी की वजह से ही कश्मीर का मुद्दा कुछ समय के लिए शांत हो गया था। भारत देश की सबसे बड़ी समस्या है काला धन जिसे खत्म करने के लिए नोटबंदी सबसे अच्छा उपाय साबित हुआ। नोटबंदी होने की वजह से ही कैशलेस इंडिया को बढ़ावा मिला है।

नोटबंदी से हानि

नोटबंदी होने से बहुत से हानि होने का प्रश्न उठते हैं उनम एक बहुत बड़ी हानि हुई है की इससे आम आदमियों की रोजमर्रा की जिंदगी में तकलीफ हुई है। बैंकों और एटीएम के सामने घंटों लाईनों में खड़े रहना, अस्पताल का बिल, बिजली का बिल, किराये की समस्या, और बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। भारत की आर्थिक प्रगति दर 7.5 से कम होकर 6.3 हो गई थी। नए नोटों को छापने में बहुत पैसा खर्च हुआ और आतंकवादी फंडिंग अब तक चालू हैं। हम उन आरोपों को टाल भी नहीं सकते हैं शायद नोटबंदी से जिस स्तर की अपेक्षाएं की गई थीं वे हासिल नहीं हुईं। सरकार का कहना था कि लगभग चार सौ रुपए के काले धन ने बैंको में अपनी जगह बना ही ली थी।

नोटबंदी और जीएसटी यह दोनों भारत देश के बड़े फैसले थे। इतिहास में शायद ही ऐसे बड़े फैसले कभी लिए गये थे। अगर भारत को आर्थिक और विकास में आगे बढ़ाना है तो इसीतरह आगे आने वाले कई फैसलों को स्वीकारना होगा। हर चीज में कुछ गुण होते हैं तो कुछ कमियां होती हैं। हमें ऐसे बड़े फैसलों पर सरकार की मदद करनी चाहिए और खराब परिणाम पर सवाल भी उठाने चाहिए। सरकार और जनता दोनों को मिलकर देश को आर्थिक और विकास में आगे ले जाना होगा इसी को जनतंत्र कहते है। नोटबंदी से कई लोगों को लाभ हुआ तो कई लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कई लोगों को कई दिनों तक बैंकों और एटीएम के चक्कर काटने पड़े। आज भी देश नोटबंदी के फैसले से पक्ष-विपक्ष बहस कर रहे है।

Nibandh Category

  • फॉन्‍ट बदलें A A
  • Change Language हिंदी | Hindi বাঙালি | Bengali தமிழ் | Tamil
  • डार्क थीम लाइट थीम
  • मराठी बातम्या
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्य प्रदेश
  • टीवी पर क्या देखें
  • #ग्रेटर कैलाश में फायरिंग
  • #मेट्रो से जुड़ी बड़ी खबर
  • #ट्रंप बनाम कमला

नोटबंदी का देशभर में स्वागत, इस फैसले के लिए हिम्मत चाहिए : अरुण जेटली | खास बातें

नोटबंदी का देशभर में स्वागत, इस फैसले के लिए हिम्मत चाहिए : अरुण जेटली | खास बातें

  • देशभर में ईमानदारी से टैक्स व्यवस्था जरूरी है
  • नोटबंदी का फैसला देशहित में
  • नोटबंदी से गरीबी मिटाने में मदद मिलेगी
  • इतने बड़े ऑपरेशन को गोपनीय रखना जरूरी था
  • कैश आने से बैंकों के लोन की क्षमता बढ़ी
  • कैश में घूमने वाला लाखों करोड़ों रुपया बैंकों में आया
  • कैश आने से लोगों को सस्ता लोन मिल सकेगा
  • कभी हर गरीब के हाथ में मोबाइल की बात अजीब लगती थी
  • आज हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल है
  • कालेधन के खिलाफ एक के बाद एक कदम उठाए गए
  • नोटबंदी से कुछ समय तक कठिनाई रहेगी
  • कुछ समय के लिए कारोबार कम हो सकता है
  • आतंकवाद, अपराध, रिश्वत के पैसों पर लगाम
  • आने वाले हफ्तों में नए नोट पूरी तरह चलन में होंगे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

  • Notifications

नोटबंदी का देशभर में स्वागत, इस फैसले के लिए हिम्मत चाहिए : अरुण जेटली | खास बातें

  • Port Blair New Name
  • RG Kar Case
  • Maharashtra
  • हिंदी दिवस विशेष
  • Gopalgarh Kand
  • Arvind Kejriwal Bail
  • Rajasthan SDM Viral Video
  • पश्चिम बंगाल

RBI Decision On 2000 Note: पहले नोटों की छपाई बंद की, अब वापस लेने का किया एलान; जानें मास्टर स्ट्रोक के मायने

निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें

अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं

2000 Notes Banned: Why did RBI ban Rs 2000 notes? Understand the government's master plan in three points

विस्तार .vistaar {display: flex; flex-direction: row; justify-content: space-between; align-items: center;} .vistaar .followGoogleNews {display:flex;align-items:center;justify-content:center;font-size:14px;line-height:15px;color:#424242; padding:3px 7px 3px 12px;border:1px solid #D2D2D2;border-radius:50px} .vistaar .followGoogleNews a {display:inline-flex;justify-content:center;align-items:center} .vistaar .followGoogleNews span{margin:0 5px} @media only screen and (max-width:320px){ .vistaar .followGoogleNews {font-size:11px;padding:3px 2px 3px 7px} } Follow Us

Link Copied

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps , iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi .

Next Article

Please wait...

अपना शहर चुनें

user image

Today's e-Paper

News from indian states.

  • Uttar Pradesh News
  • Himachal Pradesh News
  • Uttarakhand News
  • Haryana News
  • Jammu And Kashmir News
  • Rajasthan News
  • Jharkhand News
  • Chhattisgarh News
  • Gujarat News
  • Health News
  • Fitness News
  • Fashion News
  • Spirituality
  • Daily Horoscope
  • Astrology Predictions
  • Astrologers
  • Astrology Services
  • Age Calculator
  • BMI Calculator
  • Income Tax Calculator
  • Personal Loan EMI Calculator
  • Car Loan EMI Calculator
  • Home Loan EMI Calculator

Entertainment News

  • Bollywood News
  • Hollywood News
  • Movie Reviews
  • Photo Gallery
  • Hindi Jokes

Sports News

  • Cricket News
  • Live Cricket Score

Latest News

  • Technology News
  • Car Reviews
  • Mobile Apps
  • Sarkari Naukri
  • Sarkari Result
  • Career Plus
  • Business News
  • Europe News
  • UP Board Result
  • HP Board Result
  • UK Board Result
  • Utility News
  • Bizarre News
  • Special Stories

epaper_image

Other Properties:

  • My Result Plus
  • SSC Coaching
  • Gaon Junction
  • Advertise with us
  • Cookies Policy
  • Terms and Conditions
  • Products and Services
  • Code of Ethics

Delete All Cookies

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर रजिस्टर करें और 100 कॉइन्स पाएं, केवल नए रजिस्ट्रेशन पर, अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज आपके व्हाट्सएप पर.

Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

essay on note ban in india in hindi

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

essay on note ban in india in hindi

Essay Writing in Hindi | Nibandh Lekhan | List of Hindi Essay Topics for Class 9, 10 | Hindi Vyakaran

essay writing in hindi

Nibandh Lekhan – Essay Writing in Hindi for Class 9 and 10 on Current National and International Topics. Essay in Hindi for Competitive Exams like UPSC, Bank PO, and other Government Exams.

Nibandh Lekhan in Hindi | Essay in Hindi for Class 9 and 10 | Essay topics in Hindi

बैसाखी पर निबंध |essay on baisakhi in hindi.

बैसाखी पर निबंध (Essay on Baisakhi  in Hindi). इस लेख में हम बैसाखी का क्या अर्थ है, बैसाखी त्योहार कैसे मनाया जाता है के बारे में जानेंगे I  Essay on Baisakhi in 100, 150, 200, 250, 300, 1500 words.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर निबंध |Essay on Artificial intelligence in Hindi

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर निबंध (Essay on Artificial intelligence in Hindi). इस लेख में हम एआई कितने प्रकार के होते हैं, एआई का उपयोग कहां किया जाता है, एआई का नुकसान क्या है के बारे में जानेंगे I Essay on Artificial intelligence in 100, 150, 200, 250, 300 words.

ईसा मसीह पर निबंध |Essay on Jesus Christ in Hindi

ईसा मसीह पर निबंध (Essay on Jesus Christ in Hindi). इस लेख हम ईसा मसीह (Jesus Christ) के बारे में जानेंगे I Essay on Jesus Christ in 100, 150, 200, 250, 300, 1500 words.

क्रिसमस पर निबंध |Essay on Christmas in Hindi

क्रिसमस पर निबंध (Essay on Christmas in Hindi). इस लेख में क्रिसमस का क्या अर्थ है, क्रिसमस का हमारे जीवन में क्या महत्व है के बारे में जानेंगे I Essay on Christmas in 100, 150, 200, 250, 300, 1500 words.

मकर संक्रांति पर निबंध |Essay on Makar Sankranti in Hindi

मकर संक्रांति पर निबंध (Essay on Makar Sankranti in Hindi). इस लेख में हम मकर संक्रांति का क्या अर्थ है, मकर संक्रांति त्योहार कैसे मनाया जाता है के बारे में जानेंगे I Essay on Makar Sankranti in 100, 150, 200, 250, 300, 1500 words.

बाल दिवस पर निबंध | Essay on Children’s Day in Hindi

बाल दिवस पर निबंध (Essay on Children’s Day in Hindi). इस लेख में हम बाल दिवस क्यों मनाया जाता है के बारे में जानेंगे I Essay on Children’s Day in 100, 150, 200, 250, 300, 1500 words.

गणेश चतुर्थी पर निबंध | Essay on Ganesh Chaturthi in Hindi

गणेश चतुर्थी पर निबंध (Essay on Ganesh Chaturthi in Hindi). इस लेख में हम गणेश चतुर्थी त्योहार क्यों और कैसे मनाया जाता है के बारे में जानेंगे I Essay on Ganesh Chaturthi in 100, 150, 200, 250, 300, 1500 words.

पोंगल पर निबंध | Essay on Pongal in Hindi

पोंगल पर निबंध (Essay on Pongal in Hindi). इस लेख में हम पोंगल का क्या अर्थ है, पोंगल, त्योहार कैसे मनाया जाता है के बारे में जानेंगे I Essay on Pongal in 100, 150, 200, 250, 300, 1500 words.

बिहू पर निबंध | Essay on Bihu in Hindi

बिहू पर निबंध (Essay on Bihu in Hindi). इस लेख में हम बिहू का क्या अर्थ है, बिहू कैसे और कब मनाया जाता है के बारे में जानेंगे I Essay on Bihu in 100, 150, 200, 250, 300, 1500 words.

नरेंद्र मोदी जी पर निबंध | Short Essay on Narendra Modi Ji in Hindi

नरेंद्र मोदी जी पर निबंध Short Essay on Narendra Modi Ji in Hindi. 10 lines on Narendra Modi Ji in Hindi. Short Essay on Narendra Modi Ji (नरेंद्र मोदी जी) in 100, 150, 200, 250, 300 words.

हिन्दी दिवस पर निबंध | Short Essay on Hindi Diwas in Hindi

हिन्दी दिवस पर निबंध Short Essay on Hindi Diwas in Hindi. 10 lines on Hindi Diwas in Hindi. Short Essay on Hindi Diwas (हिन्दी दिवस) in 100, 150, 200, 250, 300 words.

डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम पर निबंध | Short Essay on Dr. APJ Abdul Kalam in Hindi

डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम पर निबंध Short Essay on Dr. APJ Abdul Kalam in Hindi. 10 lines on Dr. APJ Abdul Kalam in Hindi. Short Essay on Dr. APJ Abdul Kalam (डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम) in 100, 150, 200, 250, 300 words.

इंडियन प्रीमियर लीग पर निबंध |Essay on Indian Premier League (IPL) in Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग पर निबंध (Essay on Indian Premier League (IPL) in Hindi). इस लेख में हम इंडियन प्रीमियर लीग का इतिहास, इंडियन प्रीमियर लीग के लाभ और हानि, आईपीएल के उल्लिखित विवाद और इसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव के बारे में जानेगेI.

दशहरा पर निबंध | Short Essay on Dussehra in Hindi

दशहरा पर निबंध Short Essay on Dussehra in Hindi. 10 lines on Ganesh Chaturthi in Hindi. Short Essay on Dussehra (दशहरा) in 100, 150, 200, 250, 300 words.

गणेश चतुर्थी पर निबंध | Short Essay on Ganesh Chaturthi in Hindi

गणेश चतुर्थी पर निबंध Short Essay on Ganesh Chaturthi in Hindi. 10 lines on Ganesh Chaturthi in Hindi. Short Essay on Ganesh Chaturthi (गणेश चतुर्थी ) in 100, 150, 200, 250, 300 words.

दुर्गा पूजा पर निबंध | Short Essay on Durga Puja in Hindi

दुर्गा पूजा पर निबंध Short Essay on Durga Puja in Hindi. 10 lines on Durga Puja in Hindi. Short Essay on Durga Puja (दुर्गा पूजा) in 100, 150, 200, 250, 300 words.

प्रौद्योगिकी का समाज में प्रभाव पर निबंध |Essay on Impact of Technology on Society in Hindi

प्रौद्योगिकी का समाज में प्रभाव पर निबंध (Essay on Impact of Technology on Society in Hindi). इस लेख में हम प्रौद्योगिकी की परिभाषा, समाज पर प्रौद्योगिकी का प्रभाव, प्रौद्योगिकी की वजह से सामाजिक व्यवहार और संस्कृति में परिवर्तन के बारे में जानेगेI

सफलता प्राप्त करने में असफलता की भूमिका पर निबंध | Essay on Role of failure in Achieving Success in Hindi

सफलता प्राप्त करने में असफलता की भूमिका पर निबंध (Essay on Role of failure in Achieving Success in Hindi). इस लेख में हम असफलता क्यों जरूरी है, असफलता से उबरने के उपाय, सफलता के तत्व के बारे में जानेगेI

जलवायु परिवर्तन और उसका भारत में असर पर निबंध |Essay on Climate crisis and its impact on India in Hindi

जलवायु परिवर्तन और उसका भारत में असर पर निबंध (Essay on Climate crisis and its impact on India in Hindi). इस लेख में हम जलवायु परिवर्तन के कारण, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, भारत में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के बारे में जानेगेI.

G20 पर निबंध | Short Essay on G20 in Hindi

G20 पर निबंध Short Essay on G20 in Hindi. 10 lines on G20 in Hindi. Short Essay on G20 (जी20) in 100, 150, 200, 250, 300 words.

नेतृत्व में महिलाओं की भूमिका पर निबंध |Essay on Role of Women in Leadership in Hindi

नेतृत्व में महिलाओं की भूमिका पर निबंध (Essay on Role of Women in Leadership in Hindi). इस लेख में हम नेतृत्व के प्रकार, एक अच्छे नेता के गुण, भारत ने महिला नेताओ का इतिहास, भारत की श्रेष्ठ महिला नेता, महिला नेताओ की सफलता से सीख के बारे में जानेगेI.

स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध | Essay on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi

स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध Essay on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi. 10 lines on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi. Short Essay on Swachh Bharat Abhiyan (स्वच्छ भारत अभियान) in 100, 150, 200, 250, 300 words.

चीन का उदय और भारत पर प्रभाव पर निबंध |Essay on Rise of China and its impact on India in Hindi

चीन का उदय और भारत पर प्रभाव पर निबंध (Essay on Rise of China and its impact on India in Hindi). इस लेख में हम चीन का इतिहास, भारत-चीन के संबध, भारत और चीन के बीच हिस्सेदारी के क्षेत्र और भारत चीन संबंधों को खराब करने वाले प्रमुख मुद्दे के बारे में जानेगेI.

दिवाली पर निबंध | Essay on Diwali in Hindi

दिवाली पर निबंध Essay on Diwali in Hindi. 10 lines on Diwali in Hindi. Short Essay on Diwali (दिवाली) in 100, 150, 200, 250, 300 words.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में नौकरियों का भविष्य पर निबंध |Essay on Future of work in the age of Artificial Intelligence in Hindi

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में नौकरियों का भविष्य पर निबंध (Essay on Future of work in the age of Artificial Intelligence in Hindi). इस लेख में हम एआई का इतिहास, कैसे एआई समाज और भविष्य को बदलेगा, कैसे एआई नौकरियों को बदलेगा, एआई का अर्थव्यवस्था पर असर आदि के बारे में जानेगेI.

मेरी माँ पर निबंध | Essay on My Mother in Hindi

मेरी माँ पर निबंध Essay on My Mother in Hindi. 10 lines on My Mother in Hindi. Essay on My Mother (मेरी माँ) in 100, 150, 200, 250, 300 words.

चंद्रयान 3 पर संक्षिप्त निबंध | Short Essay on Chandrayaan-3 in Hindi

चंद्रयान 3 पर संक्षिप्त निबंध Short Essays on Chandrayaan-3 in Hindi. 10 lines on Chandrayaan-3. Essay on Chandrayaan-3 in 100, 150, 200, 300 to 400 words.

जन्माष्टमी पर निबंध | Essay on Janmashtami in Hindi

जन्माष्टमी पर निबंध Essay on Janmashtami in Hindi. 10 lines on Janmashtami. Essay on Janmashtami in 100, 150, 200, 250, 300, 1500 words.

जी20 शिखर सम्मेलन नई दिल्ली 2023 पर निबंध |Essay on G20 Delhi Summit 2023 in Hindi

जी20 शिखर सम्मेलन नई दिल्ली 2023 पर निबंध (Essay on G20 Delhi Summit 2023 in Hindi). इस लेख में हम जी20 का इतिहास, जी20 कैसे काम करता है, महत्व, जी20 की चुनौतियां, भारत की G20 अध्यक्षता का महत्व आदि के बारे में जानेगेI

असंतुलित लिंगानुपात पर निबंध | Essay on Imbalanced Sex Ratio in Hindi

असंतुलित लिंगानुपात पर निबंध (Essay on Imbalanced Sex Ratio in Hindi). इस लेख में हम राष्ट्रीय स्वास्थ्य परिवार सर्वेक्षण, महत्व, असंतुलित लिंगानुपात के कारण, वर्तमान स्थिति और इतिहास आदि के बारे में जानेगेI

परहित सरिस धर्म नहीं भाई पर निबंध |Essay on Philanthropy in Hindi

परहित सरिस धर्म नहीं भाई पर निबंध (Essay on Philanthropy in Hindi). इस लेख में हम परोपकार की परिभाषा, इतिहास, लाभ, विश्व दान दिवस का महत्व और इतिहास, दुनिया के महान परोपकारी व्यक्ति तथा भारत के मुख्य एनजीओ के बारे में जानेगेI

चंद्रयान 3 पर निबंध |Essay on Chandrayaan-3 in Hindi

चंद्रयान 3 पर निबंध (Essay on Chandrayaan-3 in Hindi). इस लेख में हम चंद्रयान 3 मिशन, समयरेखा, चंद्रयान 3 मिशन के मुख्य भाग, चंद्रयान 3 और चंद्रयान 2 में भिन्नता, चंद्रयान 3 का बजट आदि के बारे में जानेगेI

मुद्रास्फीति पर निबंध |Essay on Inflation in Hindi

मुद्रास्फीति पर निबंध (Essay on Inflation in Hindi). इस लेख में हम मुद्रास्फीति की परिभाषा, प्रकार, कारण, प्रभाव और इसको नियंत्रित करने के उपायों के बारे में जानेगेI

युवाओं पर निबंध |Essay on Youth in Hindi

युवाओं पर निबंध (Essay on Youth in Hindi). इस लेख में हम युवाओं की विभिन्न क्षेत्रों में भूमिका, भारत में युवाओं से संबंधित समस्याएं, भारत में युवाओं के विकास हेतु सरकारी पहल आदि के बारे में जानेगेI

अक्षय ऊर्जा: संभावनाएं और नीतियां पर निबंध |Essay on Renewable Energy in Hindi

अक्षय ऊर्जा: संभावनाएं और नीतियां पर निबंध (Essay on Renewable Energy in Hindi). इस लेख में हम अक्षय ऊर्जा की परिभाषा, प्रकार, महत्व, लाभ, हानि आदि के बारे में जानेगेI

राष्ट्र निर्माण में युवाओं का महत्व पर निबंध |Essay on Role of Youth in Nation’s Building in Hindi

राष्ट्र निर्माण में युवाओं का महत्व पर निबंध (Essay on Role of Youth in Nation’s Building in Hindi). इस लेख में हम यूथ इन इंडिया रिपोर्ट-2022, युवा सशक्तिकरण, युवाओं की मुख्य समस्याएं आदि के बारे में जानेगे I

सच्चे धर्म पर निबंध | Essay on True Religion in Hindi

सच्चे धर्म पर निबंध (Essay on True Religion in Hindi). इस लेख में हम सच्चे धर्म की परिभाषा, धर्म की महत्ता, विज्ञान और धर्म का संबंध आदि के बारे में जानेगे I

बैंकिंग संस्थाएं और उनका महत्व पर निबंध | Essay on Financial Institutes and their Importance in Hindi

बैंकिंग संस्थाएं और उनका महत्व पर निबंध (Essay on Financial Institutes and their Importance in Hindi). इस लेख में हम बैंकिंग संस्था की परिभाषा और प्रकार, बैंकिंग प्रणाली का इतिहास, बैंकिंग संस्थाओं के लाभ आदि के बारे में जानेगे I

नई शिक्षा नीति के प्रमुख लाभ पर निबंध |Essay on The Advantages of New Education Policy in Hindi

नई शिक्षा नीति के प्रमुख लाभ पर निबंध (Essay on The Advantages of New Education Policy in Hindi). इस लेख में हम नई शिक्षा नीति की जरूरत क्यों पड़ी, नई शिक्षा के तहत किए गए महत्वपूर्ण बदलाव आदि के बारे में जानेगे I

भारतीय संस्कृति के प्रमुख आधार पर निबंध |Essay on Fundamentals of Indian Culture in Hindi

भारतीय संस्कृति के प्रमुख आधार पर निबंध (Essay on Fundamentals of Indian Culture in Hindi). इस लेख में हम भारतीय संस्कृति की प्रमुख आधार और विशेषताएं के बारे में जानेगेI

समय के महत्व पर निबंध |Essay on Value of Time in Hindi

समय के महत्व पर निबंध (Essay on Value of Time in Hindi). इस लेख में हमारे लिए समय क्यों महत्वपूर्ण है? समय के प्रबंधन के लाभ समय में कम करने के लिए टिप्स के बारे में जानेगेI

सड़क सुरक्षा पर निबंध |Essay on Road-Safety in Hindi

सड़क सुरक्षा पर निबंध (Essay on Road-Safety in Hindi). इस लेख में सड़क सुरक्षा से जुड़े प्रमुख तथ्य, सड़क सुरक्षा के प्रमुख तरीके, भारत में सड़क सुरक्षा के नियम, सड़क सुरक्षा संबंधी समस्याएं के बारे में जानेगेI

सामाजिक न्याय के महत्व पर निबंध |Essay on Importance of Social Justice in Hindi

सामाजिक न्याय के महत्व पर निबंध (Essay on Importance of Social Justice in Hindi). इस लेख में हम सामाजिक न्याय की परिभाषा, इतिहास, सिद्धांत, सामाजिक न्याय की सुरक्षा और उसे कायम रखने के लिए सुझाव के बारे में जानेगेI

छात्र जीवन पर निबंध |Essay on Student Life in Hindi

छात्र जीवन पर निबंध (Essay on Student Life in Hindi). इस लेख में हम स्वयंसेवी कार्यों की परिभाषा, स्वयंसेवी कार्यों को करने का कारण, स्वयंसेवी कार्यों से लाभ इत्यादि के बारे में जानेगेI

स्वयंसेवी कार्यों पर निबंध |Essay on Volunteering in Hindi

स्वयंसेवी कार्यों पर निबंध (Essay on Volunteering in Hindi). इस लेख में हम स्वयंसेवी कार्यों की परिभाषा, स्वयंसेवी कार्यों को करने का कारण, स्वयंसेवी कार्यों से लाभ इत्यादि के बारे में जानेगेI

जल संरक्षण पर निबंध |Essay on Water Conservation in Hindi

जल संरक्षण पर निबंध (Essay on Water Conservation in Hindi). इस लेख में हम जल संरक्षण की परिभाषा, आवश्यकता, विधियां, जल संरक्षण नहीं करने के परिणाम, जल संरक्षण हेतु भारत सरकार की प्रमुख योजनाएं के बारे में जानेगेI

आधुनिक विज्ञान और मानव जीवन पर निबंध |Essay on Modern Science and Human Life in Hindi

आधुनिक विज्ञान और मानव जीवन पर निबंध (Essay on Modern Science and Human Life in Hindi). इस लेख में हम दूरस्थ शिक्षा क्या है? आधुनिक जीवन में विज्ञान की उपयोगिता, विज्ञान के अत्यधिक प्रयोग से हानि के बारे में जानेगेI

भारत में “नए युग की नारी” की परिपूर्णता एक मिथक है | Perfection of “New Age Woman” in India is a Myth

Hindi Essay on Perfection of “New Age Woman” in India is a Myth (भारत में “नए युग की नारी” की परिपूर्णता एक मिथक है पर निबंध)

दूरस्थ शिक्षा पर निबंध | Essay on Distance Education in Hindi

Essay on Distance Education in Hindi (दूरस्थ शिक्षा पर निबंध). इस लेख में हम दूरस्थ शिक्षा क्या है? दूरस्थ शिक्षा के लाभ, हानि, भविष्य, भारत में दूरस्थ शिक्षा प्रदान करने वाले यूनिवर्सिटी के बारे में जानेगे ।

प्रधानमंत्री पर निबंध | Essay on Prime Minister in Hindi

Essay on Prime Minister in Hindi (प्रधानमंत्री पर निबंध). इस लेख में हम प्रधानमंत्री से जुड़े प्रमुख आर्टिकल, योग्यताएं, कार्य, भत्ता, सुरक्षा, अधिकार तथा शक्तियां आदि के बारे में जानेगे I

यदि मैं प्रधानमंत्री होता | If I was the Prime Minister of India Essay in Hindi

Essay on If I was the Prime Minister of India in Hindi (यदि मैं प्रधानमंत्री होता). हम प्रधानमंत्री के अधिकार, कर्तव्य के बारे में जानेंगे I

हमारे राष्ट्रीय चिन्ह पर निबंध | Essay on National Symbols in Hindi

Essay on National Symbols in Hindi (हमारे राष्ट्रीय चिन्ह पर निबंध). इस लेख में हमारे भारतीय राष्ट्रीय प्रतीकों जैस की राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान, राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रीय पक्षी, राष्ट्रीय खेल इत्यादि के बारे में जानेगे I

नक्सलवाद पर निबंध | Essay on Naxalism in Hindi

Essay on Naxalism in Hindi (नक्सलवाद पर निबंध). इस लेख में नक्सलवाद क्या है, भारत में नक्सलवाद का विकास, प्रभावित राज्य एवं जिले, कारण , नक्सलवाद को खत्म करने हेतु सरकार की योजनाएं और रणनीतियां के बारे में जानेगे I

आतंकवाद पर निबंध | Essay on Terrorism in Hindi

Essay on Terrorism in Hindi (आतंकवाद पर निबंध). इस लेख में आतंकवाद की परिभाषा और प्रकार, भारत में आतंकवाद के कारण, प्रभाव, भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदम के बारे में जानेगे I

भारत के पड़ोसी देश पर निबंध | Essay on Neighbour Countries of India in Hindi

Essay on Neighbour Countries of India in Hindi (भारत के पड़ोसी देश पर निबंध). इस लेख में हम भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के बारे में जानेगे I

पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी पर निबंध | Essay on Petrol Price Hike in Hindi

Essay on Petrol Price Hike in Hindi (पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी पर निबंध). भारत में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते कीमतों की वजह, प्रभाव, कीमतों पर नियंत्रण के उपाय के बारे में जानेगे |

किसान आंदोलन पर निबंध | Essay on Farmer Protest in Hindi

Essay on Farmer Protest in Hindi (किसान आंदोलन पर निबंध). किसान आंदोलन के कारण, कृषि सुधार बिल से किसानो को लाभ, सरकार कृषि सुधार कानून क्यों लाई इत्यादि के बारे में जानेगे I

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध | Essay on Online Education in Hindi

Essay on Online Education in Hindi (ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध). ऑनलाइन शिक्षा से हानि, लाभ, चुनौतियां, भारत सरकार की ऑनलाइन शिक्षा के लिए रणनीतियां और योजनाएं के बारे में जानेगे I

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम पर निबंध | Essay on Dr. A. P. J. Abdul Kalam in Hindi

Essay on Dr. A. P. J. Abdul Kalam in Hindi (डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम पर निबंध). डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की व्यक्तिगत जीवन, राजनैतिक जीवन, उपलब्धियां के बारे में जानेगे I

मदर टेरेसा पर निबंध | Essay on Mother Teresa in Hindi

Essay on Mother Teresa in Hindi (मदर टेरेसा पर निबंध). मदर टेरेसा की प्रारंभिक जीवन, पुरस्कार व सम्मान, शिक्षा और उपलब्धियां के बारे में जानेगे |

दुर्गा पूजा पर निबंध | Essay on Durga Puja in Hindi

Essay on Durga Puja in Hindi (दुर्गा पूजा पर निबंध). दुर्गा पूजा की पौराणिक मान्यता, दुर्गा पूजा का महत्त्व के बारे में जानेगे |

बसंत ऋतु पर निबंध | Essay on Basant Ritu (Spring Season) in Hindi

Essay on Basant Ritu (Spring Season) in Hindi (बसंत ऋतु पर निबंध). बसंत ऋतु का महत्त्व, विशेषताएं, साहित्य में बसंत के बारे में जानेगे I

भारत में साइबर सुरक्षा पर निबंध |Essay on Cyber Security in India in Hindi

Essay on Cyber Security in India (भारत में साइबर सुरक्षा) in Hindi साइबर सुरक्षा की परिभाषा, प्रकार, साइबर सुरक्षा की जरूरत, चुनौतियां, कानून और भारत सरकार के उठाए गए कदमो के बारे में जानेगे I

भारत में चुनावी प्रक्रिया पर निबंध | Essay on Elections in India in Hindi

Essay on Elections in India in Hindi (भारत में चुनावी प्रक्रिया पर निबंध). भारत में चुनावी प्रक्रिया के विभिन्न चरण, स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया का महत्व के बारे में जानेगे |

योग पर निबंध | Essay on Yoga in Hindi

Essay on Yoga in Hindi (योगपर निबंध). योग का अर्थ, योग का इतिहास, उद्देश्य, महत्व, योग से लाभ और विश्व योग दिवस के बारे में जानेगे |

स्टार्टअप इंडिया पर निबंध, Essay on Start-Up India in Hindi

Essay on Start-Up India (स्टार्टअप इंडिया) in Hindi स्टार्टअप इंडिया क्या है? स्टार्टअप इंडिया की विशेषताएं, अर्थव्यवस्था में स्टार्टअप की भूमिका, चुनौतियां ईत्यादि के बारे में जानेगे |

फिट इंडिया पर निबंध, Essay on Fit India in Hindi

Essay on Fit India (फिट इंडिया) in Hindi. फीट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत , विशेषताएं , फिट इंडिया अभियान की आवश्यकता के बारे में जानेगे |

द्रौपदी मुर्मू पर निबंध | Essay on Draupadi Murmu in Hindi

Essay on Draupadi Murmu in Hindi (द्रौपदी मुर्मू पर निबंध). द्रौपदी मुर्मू की व्यक्तिगत जीवन, राजनैतिक जीवन, उपलब्धियां के बारे में जानेगे |

क्रिकेट पर निबंध, Essay on Cricket in Hindi

Essay on Cricket (क्रिकेट) in Hindi. क्रिकेट का इतिहास, भारत में क्रिकेट का इतिहास, क्रिकेट का विकास ईत्यादि के बारे में जानेगे |

क्रिप्टो करेंसी पर निबंध, Essay on Cryptocurrency in Hindi

Essay on Cryptocurrency (क्रिप्टो करेंसी) in Hindi. क्रिप्टो करेंसी क्या है? भारत में क्रिप्टो करेंसी का इतिहास, क्रिप्टो करेंसी के प्रकार, लाभ, हानि के बारे में जानेगे |

सौर ऊर्जा पर निबंध | Essay on Solar Energy in Hindi

Hindi Essay on Solar Energy (सौर ऊर्जा पर निबंध). सौर ऊर्जा क्या है ? सौर ऊर्जा के लाभ तथा हानि, सौर ऊर्जा के प्रयोग के प्रोत्साहन के लिए भारत सरकार के द्वारा उठाए गए कदम के बारे में जानेगे |

जनसंख्या वृद्धि पर निबंध, Essay on Population Growth in Hindi

Essay on Population Growth (जनसंख्या वृद्धि) in Hindi. जनसंख्या वृद्धि का अर्थ क्या है? जनसंख्या वृद्धि के कारण, दुष्प्रभाव, जनसंख्या वृद्धि रोकने के उपाय के बारे में जानेगे |

भारत में भ्रष्टाचार पर निबंध for UPSC Students

Hindi Essay on Corruption in India (भारत में भ्रष्टाचार) for UPSC Students. भ्रष्टाचार होता क्या है, कारण, उपाय, भारत सरकार की नीतियां के बारे में जानेगे |

शहरों में बढ़ते अपराध पर निबंध, Essay in Hindi on Rising Crimes

Hindi Essay on Rising Crime in Cities (शहरों में बढ़ते अपराध). अपराध क्या है? अपराध के प्रकार, कारण, कानून व्यवस्था, अपराध रोकने के उपाय आदि के बारे में जानेगे |

पर्यावरण पर निबंध Essay on Environment in Hindi

Essay on Environment in Hindi (पर्यावरण पर निबंध). पर्यावरण से तात्पर्य , प्रकार, असंतुलन, संरक्षण, पर्यावरण प्रदूषण आदि के बारे में जानेगे |

भारतीय संविधान पर निबंध, Essay on Constitution of India in Hindi

Essay on Constitution of India in Hindi (भारतीय संविधान पर निबंध). भारतीय संविधान की विशेषता, वर्णित मौलिक अधिकार, नीति निदेशक तत्व तथा मौलिक कर्तव्य के बारे में जानेगे |

भारत के प्रमुख त्योहार पर निबंध | Essay on Major Festivals of India

Essay on Major Festivals of India in Hindi (भारत के प्रमुख त्योहार पर निबंध). त्योहार कितने प्रकार के होते हैं? भारत का सबसे लोकप्रिय त्यौहार कौन सा है के बारे में जानेगे |

  • भारत में बेरोजगारी की समस्या पर निबंध

Hindi Essay on Unemployment Problem in India. भारत में बेरोजगारी की समस्या पर निबंध), कारण, उपाय, भारत सरकार की नीतियां|

टेलीविजन पर निबंध | Essay on Television in Hindi

Essay on Television in Hindi (टेलीविजन पर निबंध). टेलीविजन का अर्थ. टेलीविजन का इतिहास, भारत में टेलीविजन और टेलीविजन के लाभ तथा हानि के बारे में जानेगे |

परिश्रम का महत्व पर निबंध | Hard Work Essay in Hindi

Essay on Hardwork in Hindi (परिश्रम का महत्व पर निबंध). परिश्रम के आवश्यक तत्व, परिश्रम और भाग्य में अंतर, परिश्रम और स्मार्ट वर्क में अंतर, परिश्रमी व्यक्ति के गुण के बारे में जानेगे |

गणतंत्र दिवस पर निबंध | Republic Day Essay in Hindi

Essay on Republic Day in Hindi (गणतंत्र दिवस पर निबंध). गणतंत्र क्या हैं, गणतंत्र दिवस की शुरुआत, गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय त्यौहार के रूप में क्या मनाया जाता है के बारे में जानेगे |

  • विज्ञान वरदान है या अभिशाप पर निबंध

Essay on Is Science a boon or a curse in Hind विज्ञान वरदान है या अभिशाप पर निबंध| विज्ञान क्या है, इसके बढ़ते कदम, विज्ञान से लाभ तथा हानि के बारे में जानेगे

टीचर्स डे पर निबंध | Teacher’s Day Essay in Hindi

Essay on Teacher’s Day in Hindi. टीचर्स डे का इतिहास, भारत में टीचर्स डे क्यों मनाया जाता है, समाज और एक बच्चे के जीवन में गुरु का महत्व के बारे में जानेगे |

वैश्वीकरण पर निबंध | Globalization Essay in Hindi

Essay on Globalization in Hindi (वैश्वीकरण पर निबंध). वैश्वीकरण क्या है, इसकी विशेषतायें, भारत में वैश्वीकरण का प्रभाव,लाभ तथा हानि|

जलवायु परिवर्तन पर निबंध | Climatic Changes Essay in Hindi

Essay on Climatic Changes in Hindi (जलवायु परिवर्तन पर निबंध). जलवायु परिवर्तन, को प्रभावित करने वाले कारक, इसके प्रभाव और निपटने हेतु वैश्विक प्रयास के बारे में जानेगे |

मंकी पॉक्स वायरस पर निबंध | Monkeypox Virus Essay in Hindi

Essay on Monkeypox Virus in Hindi (मंकी पॉक्स वायरस पर निबंध). इस लेख में मंकी पॉक्स वायरस क्या हैं, मंकी पॉक्स कैसे फैलता है, लक्षण, उपचार के बारे में जानेगे |

मेक इन इंडिया पर निबंध | Make in India Essay in Hindi

Essay on Make in India in Hindi (मेक इन इंडिया पर निबंध). मेक इन इंडिया योजना का प्रारंभ, मुख्य बिंदु, महत्त्व और लाभ के बारे में जानेगे |

भारत में सांप्रदायिकता पर निबंध | Communalism in India Essay in Hindi

Essay on Communalism in India in Hindi (भारत में सांप्रदायिकता पर निबंध). इस लेख में हम सांप्रदायिकता क्या हैं, भारत में सांप्रदायिकता का इतिहास, सांप्रदायिकता के प्रकार, भारत में सांप्रदायिकता का कारणके बारे में जानेगे |

वेस्ट नील वायरस पर निबंध | West Nile Virus Essay in Hindi

Essay on West Nile Virus in Hindi (वेस्ट नील वायरस पर निबंध). इस लेख में वेस्ट नील वायरस क्या हैं, वायरस के प्रकार, वायरस की उत्पत्ति, वायरस के लक्षण, वायरस से बचाव या उपचार के उपाय के बारे में जानेगे |

पीएसयू का निजीकरण पर निबंध, Privatisation of PSUs Essay in Hindi

Essay on Privatisation of PSUs and Its Impact on India in Hindi (पीएसयू का निजीकरण और भारत पर इसका प्रभाव पर निबंध). इस लेख में पीएसयू क्या हैं, भारत में पीएसयू की भूमिका, निजीकरण करने के कारण, निजीकरण से लाभ तथा हानि के बारे में जानेगे |

भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों का प्रभाव पर निबंध | Impact of Increasing Crude Oil Prices on Indian Economy Essay in Hindi

Essay on New Education Policy 2020 in Hindi (भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों का प्रभाव पर निबंध). इस लेख में हम क्रूड ऑयल क्या है, क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ने के कारण, क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों का भारत पर प्रभाव के बारे में जानेगे |

नई शिक्षा नीति 2020 पर निबंध | New Education Policy 2020 Essay in Hindi

Essay on New Education Policy 2020 in Hindi (नई शिक्षा नीति 2020 पर निबंध). इस लेख में हम नई शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण तथ्य, नई शिक्षा नीति के नकारात्मक तथा सकारात्मक परिणाम के बारे में जानेगे |

आधुनिक संचार क्रांति पर निबंध | Modern Communication Revolution Essay in Hindi

Essay on Modern Communication Revolution in Hindi (आधुनिक संचार क्रांति पर निबंध). इस लेख में हम आधुनिक संचार का अर्थ, आधुनिक संचार के प्रकार, आधुनिक संचार क्रांति के लाभ और हानि के बारे में जानेगे |

सोशल मीडिया की लत पर निबंध | Essay on Social Media Addiction in Hindi

Essay on Social Media Addiction in Hindi (सोशल मीडिया की लत पर निबंध). इस लेख में हम सोशल मीडिया का महत्त्व, सोशल मीडिया की लत से समस्या और उसके निवारण के बारे में जानेगे |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निबंध | Essay on Shri Narendra Modi in Hindi

Essay on Shree Narendra Modi in Hindi (श्री नरेंद्र मोदी पर निबंध). श्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत जीवन, राजनैतिक जीवन का प्रारंभ, पुरस्कार और सम्मान के बारे में जानेगे |

महिला सशक्तिकरण (नारी शक्ति) पर निबंध – Essay on Women Empowerment in Hindi

Hindi writing Skills -Women empowerment essay in Hindi, महिला सशक्तिकरण पर निबंध – Get all details on Women empowerment in Hindi, Meaning, Advantages, Laws, and Role of Government for Implementation.

प्रदूषण पर निबंध – Pollution Essay in Hindi

Hindi writing Skills – Pollution Essay in Hindi – प्रदूषण पर निबंध. इस लेख में हम प्रदूषण के प्रमुख कारण, प्रभाव, रोकने के उपाय पर विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे.

भूमि प्रदूषण पर निबंध – Soil Pollution Essay in Hindi

Hindi writing Skills – Soil Pollution Essay in Hindi – भूमि प्रदूषण पर निबंध. इस लेख में हम भूमि प्रदूषण के प्रमुख कारण, प्रभाव, रोकने के उपाय पर विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे।.

वायु प्रदूषण पर निबंध – Vayu Pradushan Essay in Hindi

Hindi writing Skills – Vayu Pradushan Essay in Hindi – वायु प्रदूषण पर निबंध. इस लेख में हम वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव, वृद्धि के प्रमुख कारण, रोकने के उपाय पर विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे।.

Essay on Cow in Hindi – गाय पर निबंध

Hindi writing Skills – Essay on Cow in Hindi – गाय पर निबंध. इस लेख में हम गाय के विषय पर – गौपालन का इतिहास, गाय का खान-पान, गाय का उपयोग आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे।.

Essay on Forest, Conservation, Deforestation in Hindi – वन/वन संरक्षण पर निबंध

Hindi writing Skills – Essay on Forest conservation, save trees, plant trees, deforestation in Hindi – वन/वन संरक्षण पर निबंध: इस लेख में हम वनों के संरक्षण का महत्व और किस प्रकार वन ग्रह पर एक स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है इस बारे में बताने का प्रयास किया है।

Essay on Chandrayaan in Hindi – चंद्रयान पर निबंध

Hindi writing Skills – Essay on global warming in Hindi – भूमंडलीय ऊष्मीकरण या ग्‍लोबल वॉर्मिंग पर निबंध: इस लेख में हम भूमंडलीय ऊष्मीकरण या ग्‍लोबल वॉर्मिंग के विषय पर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को साँझा कर रहे हैं

Essay on global warming in Hindi – भूमंडलीय ऊष्मीकरण या ग्‍लोबल वॉर्मिंग पर निबंध

Essay on discipline in hindi – अनुशासन पर निबंध.

Hindi writing Skills – Essay On Essay on Discipline in Hindi – अनुशासन पर निबंध. सभी को ज्ञात है कि अनुशासन ही सफलता की कुंजी है।.

Essay on Taj Mahal in Hindi – ताजमहल पर निबंध

Hindi writing Skills – Essay on Taj Mahal in Hindi – ताजमहल पर निबंध. ‘ताजमहल’ नाम सुनते ही शाहजहाँ और मुमताज की याद आ जाती है। ताजमहल भारत में सबसे लोकप्रिय ऐतिहासिक स्मारक है।

Essay on Child Labour in Hindi – बाल श्रम या बाल मज़दूरी पर निबंध

Hindi writing Skills – Essay on Child Labour in Hindi – बाल श्रम या बाल मज़दूरी पर निबंध. हमारे लिए यह बहुत ही विडंबना का विषय है कि आज की सदी के भारत में भी हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं।

Essay on the Internet in Hindi – इंटरनेट पर निबंध

Hindi writing Skills – Essay on the Internet in Hindi – इंटरनेट पर निबंध. इस लेख में हम आपको इंटरनेट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

Essay on Raksha Bandhan in Hindi – रक्षाबंधन पर निबंध

Hindi writing Skills – Essay On Raksha Bandhan In Hindi – रक्षाबंधन पर निबंध.रक्षाबंधन बहन-भाई के आपसी प्रेम का प्रतीक और भाई का बहन के प्रति रक्षा का वचन है।”

Essay on My school in Hindi – मेरा विद्यालय पर निबंध

My school Essay in Hindi – This is an essay on My school in Hindi . this article we have talked about the school. How does school and education matter in our lives.

Essay on Corruption in Hindi – भ्रष्टाचार पर निबंध

Corruption Essay in Hindi – This is an essay on Corruption in Hindi . Corruption is not only a curse for our personal life but it is also a hindrance in the development of the nation.

Beti Bachao Beti Padhao Essay in Hindi – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध

Beti Bachao Beti Padhao Essay in Hindi – This is an essay on Beti Bachao Beti Padhao in Hindi . Beti Bachao Beti Padhao is an important project launched by Indian Government – Beti Bachao Beti Padhao (BBBP). Aim of Beti Bachao Beti Padhao scheme, Historical significance of the project, what schemes have been launched under BBBP have been included in this article.

Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi – स्वच्छ भारत अभियान निबंध

Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi – In this article, we will talk about a topic that has significance for our society and the country, as well as our personal life. We will discuss Swachh Bharat Abhiyan today. The article is not only important for examinations but also for our health. We hope that this essay will give you all the important information related to Swachh Bharat Abhiyan, which will have a positive effect on your health as well as your health.

Essay on Republic Day in Hindi – गणतंत्र दिवस पर निबंध

In this Essay on Republic Day in Hindi , we will discuss in detail one of the important festivals of India, Republic Day. Republic Day is one of the three important national festivals of India, so everyone should have complete knowledge about this subject. Hope that this article of ours will help you in getting additional information about this subject.

Essay on Independence day in Hindi – स्वतंत्रता दिवस पर निबंध

Essay on Independence day in Hindi – In this article we will discuss an essay on Independence Day in Hindi in detail. Independence day is one of our three national festivals (Republic Day, Independence Day and Gandhi Jayanti), so we should all be fully aware of Independence Day. With the help of this article on Independence Day, a student can answer any question related to the occasion. This article on Independence Day of India which falls on 15th August has been written in Hindi. The information given by us in this article will be helpful for students to prepare the topic well.

Essay on Diwali in Hindi – दीपावली का त्यौहार

Essay on Diwali – Find here Essay on Diwali in Hindi, Essay on Diwali for kids, Meaning of Deepawali, Diwali History, Preparations for celebrating the festival, Importance of Deepawali, Benefits and disadvantages of Diwali festival, Suggestions to celebrate Diwali differently, Diwali festival in abroad.

Essay on Holi in Hindi – होली के त्यौहार

Essay on Holi – Find here Essay on Holi in Hindi , Essay on Holi for kids, Meaning of Holi, Holi History, Preparations for celebrating the festival, Importance of Holi, Benefits and disadvantages of Holi festival, Suggestions to celebrate Holi differently, Holi festival in abroad.

Essay on Demonetization in Hindi – नोट-बंदी या विमुद्रीकरण पर निबंध

Essay on Demonetization in Hindi – In this Hindi essay on demonetization, we have given a detailed discussion on the topic of note bandi. Note-capturing or demonetization – need, aim, how many times has the note-ban or demonetisation been done in India till date are some of the topics covered in this article on note ban. The advantages and disadvantages of demonetisation, the results of vimudrikaran have been explained in detail in Hindi language.

Essay Writing in Hindi निबंध लेखन, Examples, Definition, Tips

Essay Writing ( निबंध लेखन ) – Here are a few tips to write a good essay in Hindi. Students can take the help of these tips to prepare an essay in Hindi language.

Hindi Essays

  • असंतुलित लिंगानुपात पर निबंध
  • परहित सरिस धर्म नहीं भाई पर निबंध
  • चंद्रयान 3 पर निबंध
  • मुद्रास्फीति पर निबंध
  • युवाओं  पर निबंध
  • अक्षय ऊर्जा: संभावनाएं और नीतियां पर निबंध
  • राष्ट्र निर्माण में युवाओं का महत्व पर निबंध
  • सच्चे धर्म पर निबंध
  • बैंकिंग संस्थाएं और उनका महत्व पर निबंध
  • नई शिक्षा नीति के प्रमुख लाभ पर निबंध
  • भारतीय संस्कृति के प्रमुख आधार पर निबंध
  • समय के महत्व पर निबंध
  • सड़क सुरक्षा पर निबंध
  • सामाजिक न्याय के महत्व पर निबंध
  • छात्र जीवन पर निबंध
  • स्वयंसेवी कार्यों पर निबंध
  • जल संरक्षण पर निबंध
  • आधुनिक विज्ञान और मानव जीवन पर निबंध
  • भारत में “नए युग की नारी” की परिपूर्णता एक मिथक है
  • दूरस्थ शिक्षा पर निबंध
  • प्रधानमंत्री पर निबंध
  • यदि मैं प्रधानमंत्री होता
  • हमारे राष्ट्रीय चिन्ह पर निबंध
  • नक्सलवाद पर निबंध
  • आतंकवाद पर निबंध
  • भारत के पड़ोसी देश पर निबंध
  • पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी पर निबंध
  • किसान आंदोलन पर निबंध
  • ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध
  • डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम पर निबंध
  • मदर टेरेसा पर निबंध
  • दुर्गा पूजा पर निबंध
  • बसंत ऋतु पर निबंध
  • भारत में साइबर सुरक्षा पर निबंध
  • भारत में चुनावी प्रक्रिया पर निबंध
  • योग पर निबंध
  • स्टार्टअप इंडिया पर निबंध
  • फिट इंडिया पर निबंध
  • द्रौपदी मुर्मू पर निबंध
  • क्रिप्टो करेंसी पर निबंध
  • सौर ऊर्जा पर निबंध
  • जनसंख्या वृद्धि पर निबंध
  • भारत में भ्रष्टाचार पर निबंध
  • शहरों में बढ़ते अपराध पर निबंध
  • पर्यावरण पर निबंध
  • भारतीय संविधान पर निबंध
  • भारत के प्रमुख त्योहार पर निबंध
  • टेलीविजन पर निबंध
  • परिश्रम का महत्व पर निबंध
  • गणतंत्र दिवस पर निबंध
  • टीचर्स डे पर निबंध
  • वैश्वीकरण पर निबंध
  • जलवायु परिवर्तन पर निबंध
  • मंकी पॉक्स वायरस पर निबंध
  • मेक इन इंडिया पर निबंध
  • भारत में सांप्रदायिकता पर निबंध
  • वेस्ट नील वायरस पर निबंध
  • पीएसयू का निजीकरण पर निबंध
  • भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों का प्रभाव पर निबंध
  • नई शिक्षा नीति 2020 पर निबंध
  • आधुनिक संचार क्रांति पर निबंध
  • सोशल मीडिया की लत पर निबंध
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निबंध
  • महिला सशक्तिकरण पर निबंध
  • प्रदूषण पर निबंध
  • मृदा प्रदूषण पर निबंध
  • वायु प्रदूषण पर निबंध
  • गाय पर हिंदी में निबंध
  • वन/वन संरक्षण पर निबंध
  • हिंदी में ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध
  • चंद्रयान पर निबंध
  • हिंदी में इंटरनेट पर निबंध
  • बाल श्रम या बाल मज़दूरी पर निबंध
  • ताजमहल पर निबंध
  • हिंदी में अनुशासन पर निबंध
  • भ्रष्टाचार पर निबंध
  • मेरा विद्यालय पर निबंध हिंदी में
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध
  • स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध
  • गणतंत्र दिवस निबंध हिंदी में
  • स्वतंत्रता दिवस पर निबंध
  • हिंदी में दिवाली पर निबंध
  • होली पर निबंध
  • नोट-बंदी या विमुद्रीकरण पर निबंध
  • निबंध लेखन, हिंदी में निबंध

Hindi Writing Skills

  • Formal Letter Hindi
  • Informal Letter Hindi
  • ई-मेल लेखन | Email Lekhan in Hindi Format
  • Vigyapan Lekhan in Hindi
  • Suchna lekhan
  • Anuched Lekhan
  • Anuchchhed lekhan
  • Samvad Lekhan
  • Chitra Varnan
  • Laghu Katha Lekhan
  • Sandesh Lekhan

HINDI GRAMMAR

  • 312 हिंदी मुहावरे अर्थ और उदाहरण वाक्य
  • Verbs Hindi
  • One Word Substitution Hindi
  • Paryayvaachi Shabd Class 10 Hindi
  • Anekarthi Shabd Hindi
  • Homophones Class 10 Hindi
  • Anusvaar (अनुस्वार) Definition, Use, Rules, 
  • Anunasik, अनुनासिक Examples
  • Arth vichaar in Hindi (अर्थ विचार), 
  • Adverb in Hindi – क्रिया विशेषण हिंदी में, 
  • Adjectives in Hindi विशेषण, Visheshan Examples, Types, Definition
  • Bhasha, Lipiaur Vyakaran – भाषा, लिपिऔरव्याकरण
  • Compound words in Hindi, Samaas Examples, Types and Definition
  • Clauses in Hindi, Upvakya Examples, Types 
  • Case in Hindi, Kaarak Examples, Types and Definition
  • Deshaj, Videshaj and Sankar Shabd Examples, Types and Definition
  • Gender in Hindi, Ling Examples, Types and Definition
  • Homophones in Hindi युग्म–शब्द Definition, Meaning, Examples
  • Indeclinable words in Hindi, Avyay Examples, Types and Definition
  • Idioms in Hindi, Muhavare Examples, Types and Definition
  • Joining / combining sentences in Hindi, Vaakya Sansleshan Examples, Types and Definition
  • संधि परिभाषा, संधि के भेद और उदाहरण, Sandhi Kise Kehte Hain?
  • Noun in Hindi (संज्ञा की परिभाषा), Definition, Meaning, Types, Examples
  • Vilom shabd in Hindi, Opposite Words Examples, Types and Definition
  • Punctuation marks in Hindi, Viraam Chinh Examples, Types and Definition
  • Proverbs in Hindi, Definition, Format, मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • Pronoun in Hindi सर्वनाम, Sarvnaam Examples, Types, Definition
  • Prefixes in Hindi, Upsarg Examples, types and Definition
  • Pad Parichay Examples, Definition
  • Rachna ke aadhar par Vakya Roopantar (रचना के आधार पर वाक्य रूपांतरण) – Types , Example
  • Suffixes in Hindi, Pratyay Examples, Types and Definition
  • Singular and Plural in Hindi (वचन) – List, Definition, Types, Example
  • Shabdo ki Ashudhiya (शब्दों की अशुद्धियाँ) Definition, Types and Examples
  • Shabdaur Pad, शब्द और पद Examples, Definition, difference in Shabd and Pad
  • Shabd Vichar, शब्द विचार की परिभाषा, भेद और उदाहरण | Hindi Vyakaran Shabad Vichar for Class 9 and 10
  • Tenses in Hindi (काल), Hindi Grammar Tense, Definition, Types, Examples
  • Types of sentences in Hindi, VakyaVishleshan Examples, Types and Definition
  • Voice in Hindi, Vachya Examples, Types and Definition
  • Verbs in Hindi, Kirya Examples, types and Definition
  • Varn Vichhed, वर्ण विच्छेद Examples, Definition
  • Varn Vichar, वर्ण विचार परिभाषा, भेद और उदाहरण
  • Vaakya Ashudhhi Shodhan, वाक्य अशुद्धिशोधन Examples, Definition, Types
  • List of Idioms in Hindi, Meaning, Definition, Types, Example

Latest Posts

  • Long walk to Freedom Question Answers JKBOSE Class 10 English Tulip Book
  • Congratulations Message in Hindi | बधाई संदेश
  • Have you ever seen…? Question Answers Class 9 Maharashtra State Board
  • Have you ever seen…? Summary, Explanation, Theme | Maharashtra State Board Class 9 English
  • From the Diary of a Young Girl Question Answers JKBOSE Class 10 English Tulip Book
  • An Excellent Father Question Answers JKBOSE Class 10 English Tulip Book
  • An Excellent Father Summary, Explanation, Difficult Words | JKBOSE Class 10 English Lesson 2
  • Hindi Diwas Quotes in Hindi | Hindi Diwas Wishes
  • Teacher’s Day Wishes in Hindi
  • Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi
  • Janmashtami Messages in Hindi
  • Raksha Bandhan Wishes in Hindi
  • Birthday Wishes in Hindi
  • Anniversary Wishes in Hindi
  • Father’s Day Quotes and Messages
  • Father’s Day quotes in Hindi
  • International Yoga Day Slogans, Quotes and Sayings
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस Slogans, Quotes and Sayings
  • Good Morning Messages in Hindi
  • Good Night Messages in Hindi | शुभ रात्रि संदेश
  • Wedding Wishes in Hindi

Important Days

  • National Space Day Quiz| National Space Day MCQs
  • World Soil Day – Date, History, Significance
  • International Yoga Day Slogans, Quotes and Sayings by Famous people 2024
  • Calendar MCQ Quiz for Various Competitive Exams
  • CUET 2024 MCQ Quiz on Important Dates

Edukar India

Essay On Note Ban In India (Demonetization)

India’s note ban has impacted the country in a variety of ways. One of the most important things to take note of and consider for the future is how to improve the digital infrastructure in India. This essay On Note Ban In India will explore how the note ban has impacted the cryptocurrency ecosystem in the country.

The improper use of notes has contributed to the generation of black money. The Prime Minister of India has given a go signal for the complete ban on the production and circulation of the old Rs. 500 and Rs. 1000 currency notes. There is great deal of confusion regarding the ban. The purpose of this essay is to analyze the ban of Rs. 500 and Rs. 1000 currency notes. Essay On Note Ban In India (Demonetization)

Essay On Note Ban In India

Essay On Note Ban In India

On 8 November 2016, the Government of India declare the ban on all ₹500 and ₹1,000 banknotes of the Mahatma Gandhi Series. This note ban is also known as demonetization. Demonetization is the act of erasing currency as legal tender. The current form of money is exposed from circulation and dismissed in the case of Demonetization. New forms of notes and coins are restored by the old ones. Nations often fully launch a new currency by replacing the old currency.

The most central thing about Demonetization is that notes and coins of a certain denomination are banned by the central government. There are some positive merits and also some demerits of Demonetization. When a new policy is established by the government, it has to face several challenges and barriers.

The mid-night act of changing the currency of the nation is something that India has witnessed before. Mohammad Bin Tughlaq in the 14th century changed the currency of his dynasty as an administrative measure. The purpose behind his measures was never wrong, however, he became unpopular by the majority due to the suffering caused to the public. This move was simulated by the currency that was in motion in Iran and China. The socio-political formation of Indian society has modified a lot in the past seven centuries. Therefore it is not suitable to compare and draw parallels between the history of Demonetization and the present storyline. Geologically speaking, many countries gauging through different continents have tried Demonetization.

In few countries, it proved to be a achievement while for the others it was a disaster. Counterfeiting or the act of preparing fake currency was extensive in Australia. To stop this application, the Australian Government changed the matter of the currency from paper to plastic. There was no negative effect of such a act on the economy of the country. The success of Demonetization in Australia can be credit to the fact that it is a developed State, hence the economy can handle these commute without any side effects. Ghana, Nigeria, and Zimbabwe were in a totally different position altogether. These were all debt-ridden countries that ban their old notes but the economy collapsed due to the inflationary trend that followed. The national of Myanmar and the Soviet Union reacted differently. There were mass disapproval in Myanmar and the Soviet Union disintegrated after a coup due to Demonetization.

India is a very diversified country and Demonetization was levied to achieve particular targets.  Hence, the result of Demonetization on the economy and society of India was not the same as any of these countries. The idea behind executing the policy of Demonetization in India was to curb the issue of black money circulating in the country. Due to the transform in currency, everybody had to account for the cash they had. Thus a lot of income became answerable. This give on to a large growth in tax. This welfare was however confined only to definite economic sectors. India had a mixed reaction. There were several positive impression as well as negative effects of Demonetization. Whenever a new policy is introduced in any country disregarding of the fact whether it is developed or not, it takes time to estimate its impact. Therefore it becomes very important to take into account not only the instant effect but the long-term collision of a decision taken by the government. 

Demonetization is one of the historic steps taken by the Government of India so far. It was no less than a financial rebellion to curb corruption. However, it is a continuous operation that will be discuss by the government from time to time. Although there are definite challenges faced by the policy, the primary aim of Demonetization have been achieved. The loopholes of the policy can be rebuild but the national interest of Demonetization should be acclaimed.  

The note ban has been implemented in India on the night of November 08, 2016. The notes are now of the size of Rs. 500 and Rs. 2000 denominations. It is expected that banknotes will become more difficult for criminals to hoard and use for illegal activities. When the notes are withdrawn from circulation, the government is looking at becoming cleaner and more transparent.

We hope you enjoyed our essay on the impact of the note ban in India. We wanted to give you a personal perspective on the impact of the note ban in India. We believe that this impact was not only on India but on the entire world.

We would love to answer any questions that you have about this article and learn more about your thoughts on the topic. Please feel free to reach out to us at www.edukar.in

Related Posts:

Digital India Essay

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

a to z

essay on note ban in india in hindi

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

essay on note ban in india in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

essay on note ban in india in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

essay on note ban in india in hindi

  • Essays in Hindi /

Essay on Digital India : स्टूडेंट्स ऐसे लिखें ‘डिजिटल इंडिया’ पर निबंध

essay on note ban in india in hindi

  • Updated on  
  • जुलाई 3, 2024

Essay on Digital India in Hindi

डिजिटल इंडिया ग्रामीण क्षेत्रों में हाई-स्पीड इंटरनेट नेटवर्क प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल थी। डिजिटल इंडिया मिशन को 1 जुलाई 2015 को मेक इन इंडिया, भारतमाला, सागरमाला, स्टार्टअप इंडिया, भारतनेट और स्टैंडअप इंडिया सहित अन्य सरकारी योजनाओं के लाभार्थी के रूप लॉन्च किया गया था। इसके कार्यान्वयन से देश के विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी सेवाओं तक आसान पहुंच होगी, इसलिए डिजिटल इंडिया के बारे में समझना हम सभी के लिए आवश्यक है। यहां हम डिजिटल इंडिया पर निबंध (Essay on Digital India in Hindi) दे रहे हैं।

This Blog Includes:

डिजिटल इंडिया पर निबंध 100 शब्दों में  , डिजिटल इंडिया पर निबंध 200 शब्दों में  , प्रस्तावना , डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का विस्तार, डिजिटल इंडिया का लक्ष्य , डिजिटल साक्षरता को मिल रहा बढ़ावा, डिजिटल इंडिया पर 10 लाइन्स, डिजिटल इंडिया पर स्लोगन .

100 शब्दों में Essay on Digital India in Hindi इस प्रकार हैः

डिजिटल इंडिया का समाज के हर क्षेत्र के लोगों पर गहरा प्रभाव पड़ा है। इस अभियान का समग्र रूप से व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है और इसने समग्र रूप से समाज की प्रगति में योगदान दिया है। इस पहल के तहत, सरकार ने डिजिटल सुविधाएँ प्रदान करने, डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहित करने और डिजिटल सर्विसेज को पहुंचाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। इससे नागरिकों को आसानी से विभिन्न सरकारी सेवाओं और जानकारी का उपयोग करने का मौका मिलता है। यह भारत को एक डिजिटल युग में आगे बढ़ने में मदद कर रहा है और साथ ही देश के विकास को गति दे रहा है। “डिजिटल इंडिया” का महत्व आज की तकनीकी दुनिया में बढ़ता जा रहा है और हमारे देश के साथ ही हम सभी के लिए भी एक मजबूत भविष्य बना रहा है। 

200 शब्दों में Essay on Digital India in Hindi इस प्रकार हैः

डिजिटल इंडिया नामक एक बहुत ही महत्वाकांक्षी पहल बुधवार, 1 जुलाई 2015 को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में लॉन्च की गई। लॉन्च के समय कई शीर्ष उद्योगपति मौजूद थे जैसे कि साइरस मिस्त्री- तत्कालीन टाटा समूह के अध्यक्ष, मुकेश अंबानी- रिलायंस इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, अजीम प्रेमजी- विप्रो के अध्यक्ष। उन सभी ने साझा किया कि वे भारत के शहरों और गांवों में आम जनता के लिए डिजिटल क्रांति लाने की योजना कैसे बना रहे हैं।

डिजिटल इंडिया के तहत डिजिटल सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, जैसे कि जनधन योजना, आधार, डिजिटल रोजगार और डिजिटल विद्या। इससे गांवों और शहरों के लोग आसानी से सरकारी सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं जो समृद्धि और सुविधा की दिशा में महत्वपूर्ण है।

डिजिटल इंडिया के माध्यम से भारत में डिजिटल शिक्षा को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे तकनीकी ज्ञान और कौशलों का संवर्धन हो रहा है। इससे देश का विकास और सामाजिक न्याय में सुधार हो रहा है।

समापक रूप से, “डिजिटल इंडिया” भारत को ग्लोबल तकनीकी नागरिक बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है और देश के विकास को सुनिश्चित रूप से गति दे रहा है। इसका महत्व आजकल की तकनीकी दुनिया में और भी बढ़ रहा है और हमारे देश के लिए एक सशक्त भविष्य बनाने में मदद कर रहा है।

डिजिटल इंडिया पर निबंध (1)

डिजिटल इंडिया पर निबंध 500 शब्दों में  

500 शब्दों में Essay on Digital India in Hindi इस प्रकार हैः

भारत सरकार द्वारा भारत में प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल इंडिया अभियान शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य पूरे देश में अपने ऑनलाइन बुनियादी ढांचे में सुधार करके नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से सरकारी सेवाएं आसानी से उपलब्ध कराना था। भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है। किसी भी देश के लिए डिजिटल अर्थव्यवस्था की मजबूती आज के वक्त में प्राथमिकता वाला मुद्दा है. डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूत करके ही भारत विकसित राष्ट्र के लक्ष्य को हासिल कर सकता है। 

केंद्रीय कैबिनेट ने 16 अगस्त को डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के विस्तार मंजूरी दे दी। इस पर INR 14,903 करोड़ खर्च होंगे। डिजिटल इंडिया विस्तार के तहत पहले से जारी कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। बजट खर्च को वित्त वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक पांच साल के लिए स्वीकार किया गया है। 

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के विस्तार का फैसला कुछ लाभ को रखकर किया गया है.  डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के विस्तार के तहत कुछ लक्ष्य तय किए गए हैं. ये इस प्रकार हैं:

  • फ्यूचर स्किल प्राइम कार्यक्रम के तहत INR 6.25 लाख आईटी पेशेवरों को आधुनिक टेक्नोलॉजी के हिसाब से प्रशिक्षित कर उनके स्किल को बेहतर किया जाएगा। 
  • सूचना सुरक्षा और शिक्षा जागरूकता चरण (ISEA) कार्यक्रम के तहत 2.65 लाख लोगों को सूचना सुरक्षा के क्षेत्र में ट्रेनिंग दी जाएगी। 
  • राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क (NKN) के आधुनिकीकरण के तहत इसमें 1,787 शिक्षण संस्थानों को जोड़ा जाएगा। 
  • डिजीलॉकर के तहत डिजिटल दस्तावेज सत्यापन की सुविधा अब  सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के साथ दूसरे संगठनों के लिए भी होगी। 
  • यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू एज गवर्नेंस (UMANG) ऐप पर फिलहाल 1,700 से ज्यादा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।  अब इस निःशुल्क मोबाइल ऐप उमंग पर इनके अलावा 540 अतिरिक्त सेवाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। 
  • डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के विस्तार के तहत  टियर 2/3 शहरों में 1,200 स्टार्टअप्स को  वित्तीय मदद दी जाएगी। 
  • तीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उत्कृष्टता केंद्र बनाए जाएंगे, जो स्वास्थ्य, कृषि और टिकाऊ शहरों की ज़रूरतों पर आधारित होंगे। 
  • साइबर-जागरूकता पाठ्यक्रम चलाकर 12 करोड़ कॉलेज छात्रों को साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा। 
  • साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में नई पहल शुरू की जाएगी. इसके तहत उपकरणों के विकास और राष्ट्रीय साइबर समन्वय केंद्र के साथ 200 से अधिक साइटों का एकीकरण किया जाएगा। 
  • राष्ट्रीय सुपर कंप्यूटर मिशन के तहत फिलहाल 18 सुपर कम्प्यूटर काम कर रहे हैं। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के विस्तार के तहत अब इस मिशन में 9 और सुपर कंप्यूटर जुड़ जाएंगे।

भारत को डिजिटल युग को सही मायने में अपनाने के लिए नागरिकों को डिजिटल रूप से साक्षर होना चाहिए। डिजिटल कौशल प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं, खासकर ग्रामीण महिलाओं, किसानों और पुरानी पीढ़ी के बीच। छह करोड़ ग्रामीण व्यक्तियों को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान जैसे कार्यक्रम शुरू किए गए हैं।

डिजिटल रूप से जुड़े भारत का उद्देश्य देश में लोगों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। सूचना और संचार प्रौद्योगिकी अकेले किसी देश के समग्र विकास को सीधे प्रभावित नहीं कर सकती। बुनियादी डिजिटल अवसंरचना समग्र विकास को प्राप्त करने में मदद कर सकती है। 21वीं सदी के परिवर्तनकारी परिदृश्य में भारत डिजिटल क्रांति के मुहाने पर खड़ा है, जो अपने सामाजिक-आर्थिक ढांचे को नया आकार देने के लिए तैयार है।

Essay on Digital India in Hindi

 डिजिटल इंडिया पर 10 लाइन्स इस प्रकार हैंः

  • डिजिटल इंडिया भारत सरकार की महत्वपूर्ण पहल है। 
  • यह भारत को तकनीकी विकास की ओर अग्रसर करने का प्रयास कर रही है। 
  • इसका उद्देश्य भारत को डिजिटल और तकनीकी युग में ले जाना है।
  • डिजिटल इंडिया के अंतर्गत, सरकार ने इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया है। 
  • इस पहल से गांवों और शहरों के लोग डिजिटल सेवाओं और जानकारी का आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
  • इस पहल के तहत, आधार, जनधन योजना, डिजिटल बैंकिंग, और डिजिटल पेमेंट्स जैसी डिजिटल सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं।
  • डिजिटल इंडिया ने भारतीय शिक्षा प्रणाली में भी तकनीकी सुधार किया है और डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहित किया है। 
  • इस पहल से भारत के नागरिकों को आर्थिक सुरक्षा में सुधार हुआ है और उन्हें अधिक सुविधाएँ मिल रही हैं।
  • डिजिटल इंडिया भारत को तकनीकी दुनिया में गर्वित स्थिति दिलाने का माध्यम बन चुका है और देश के विकास को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है।
  • डिजिटल इंडिया का महत्त्व आजकल की तकनीकी दुनिया में और भी बढ़ रहा है और हमारे देश के लिए एक सशक्त भविष्य बनाने में मदद कर रहा है।

डिजिटल इंडिया पर स्लोगन यहां दिए जा रहे हैंः

  • “डिजिटल इंडिया, डिजिटल भविष्य!”
  • “डिजिटल इंडिया: तकनीकी सुविधा सभी के लिए!”
  • “बदल रहा है भारत, डिजिटल इंडिया के साथ!”
  • “डिजिटल इंडिया, समृद्धि की ओर कदम बढ़ाता है!”
  • “स्मार्ट इंडिया, डिजिटल इंडिया!”
  • “डिजिटल इंडिया: तकनीकी क्रांति का प्रतीक!”
  • “जुड़ो और बढ़ो, डिजिटल इंडिया के साथ!”
  • “आओ, हम सभी बनाएं डिजिटल इंडिया!”
  • “डिजिटल इंडिया, हमारी पहचान!”
  • “तकनीक का जादू, डिजिटल इंडिया के साथ है!”

संबंधित ब्लाॅग्स 

डिजिटल इंडिया भारत सरकार का एक पहल है जिसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग करके भारत को आगे बढ़ाना है। इसका उद्देश्य डिजिटल अद्यतन तकनीकी और सभी नागरिकों को डिजिटल जीवन के साथ मिलाने का है।

डिजिटल इंडिया के तहत कई मुख्य योजनाएँ हैं, जैसे कि Digital India Platform, BharatNet, e-Governance, Digital Locker, e-Hospital, e-Sign, और अन्य। ये योजनाएँ इलेक्ट्रॉनिक सरकार की दिशा में कई उपायों के साथ सरकार की सेवाओं को डिजिटल रूप से पहुँचाने का काम करती हैं।

BharatNet भारत सरकार की एक योजना है जिसका उद्देश्य गांवों और शहरों को उच्च गति वाले इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ना है। इसके तहत फाइबर ऑप्टिक केबल और वायरलेस तकनीक का प्रयोग किया जाता है ताकि अधिक लोग डिजिटल जीवन का आनंद ले सकें।

Digital Locker एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जो नागरिकों को उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज़ (जैसे कि पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आदि) को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखने की सुविधा प्रदान करता है।

e-Governance सरकारी सेवाओं को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से प्रदान करने की प्रक्रिया को संदर्भित करता है। इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी सेवाओं को नागरिकों के लिए अधिक पहुँचने और ट्रांसपैरेंट बनाना है।

आप डिजिटल इंडिया के अधिकारी वेबसाइट पर जा कर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं और वहां से इसके विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। आप अपने स्थानीय सरकारी निकायों से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उम्मीद है कि आपको (डिजिटल इंडिया पर निबंध) Essay on Digital India in Hindi के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। निबंध लेखन के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

' src=

स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म Leverage Edu में सीखने की प्रक्रिया जारी है। शुभम को 4 वर्षों का अनुभव है, वह पूर्व में Dainik Jagran और News Nib News Website में कंटेंट डेवलपर रहे चुके हैं। न्यूज, एग्जाम अपडेट्स और UPSC में करंट अफेयर्स लगातार लिख रहे हैं। पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद शुभम ने एजुकेशन के अलावा स्पोर्ट्स और बिजनेस बीट पर भी काम किया है। उन्हें लिखने और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज पर फोकस करने के अलावा क्रिकेट खेलना और देखना पसंद है।

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

essay on note ban in india in hindi

Resend OTP in

essay on note ban in india in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

essay on note ban in india in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

essay on note ban in india in hindi

  • Insights IAS Brochure |
  • OUR CENTERS Bangalore Delhi Lucknow Mysuru --> Srinagar Dharwad Hyderabad

Call us @ 08069405205

essay on note ban in india in hindi

Search Here

essay on note ban in india in hindi

  • An Introduction to the CSE Exam
  • Personality Test
  • Annual Calendar by UPSC-2025
  • Common Myths about the Exam
  • About Insights IAS
  • Our Mission, Vision & Values
  • Director's Desk
  • Meet Our Team
  • Our Branches
  • Careers at Insights IAS
  • Daily Current Affairs+PIB Summary
  • Insights into Editorials
  • Insta Revision Modules for Prelims
  • Current Affairs Quiz
  • Static Quiz
  • Current Affairs RTM
  • Insta-DART(CSAT)
  • Insta 75 Days Revision Tests for Prelims 2024
  • Secure (Mains Answer writing)
  • Secure Synopsis
  • Ethics Case Studies
  • Insta Ethics
  • Weekly Essay Challenge
  • Insta Revision Modules-Mains
  • Insta 75 Days Revision Tests for Mains
  • Secure (Archive)
  • Anthropology
  • Law Optional
  • Kannada Literature
  • Public Administration
  • English Literature
  • Medical Science
  • Mathematics
  • Commerce & Accountancy
  • Monthly Magazine: CURRENT AFFAIRS 30
  • Content for Mains Enrichment (CME)
  • InstaMaps: Important Places in News
  • Weekly CA Magazine
  • The PRIME Magazine
  • Insta Revision Modules-Prelims
  • Insta-DART(CSAT) Quiz
  • Insta 75 days Revision Tests for Prelims 2022
  • Insights SECURE(Mains Answer Writing)
  • Interview Transcripts
  • Previous Years' Question Papers-Prelims
  • Answer Keys for Prelims PYQs
  • Solve Prelims PYQs
  • Previous Years' Question Papers-Mains
  • UPSC CSE Syllabus
  • Toppers from Insights IAS
  • Testimonials
  • Felicitation
  • UPSC Results
  • Indian Heritage & Culture
  • Ancient Indian History
  • Medieval Indian History
  • Modern Indian History
  • World History
  • World Geography
  • Indian Geography
  • Indian Society
  • Social Justice
  • International Relations
  • Agriculture
  • Environment & Ecology
  • Disaster Management
  • Science & Technology
  • Security Issues
  • Ethics, Integrity and Aptitude
  • Insights IAS Brochure

InstaCourses

  • Indian Heritage & Culture
  • Enivornment & Ecology

Print Friendly, PDF & Email

Why has the RBI withdrawn Rs 2,000 notes?

  Syllabus: Indian Economy and issues relating to Planning, Mobilization of Resources, Growth, Development and Employment

Context: The RBI has decided to withdraw the Rs 2000 denomination banknotes from circulation.

When were the Rs 2000 banknotes introduced?

  • On November 8 2016 , the PM of India announced demonetisation , withdrawing two banknotes (Rs 500 and Rs 1000) from circulation with immediate effect.
  • The Rs 2000 and the new Rs 500 note were introduced under (Section 26) of the RBI Act 1934 , primarily with the objective of meeting the currency requirement of the economy expeditiously.
It is the process of eliminating the lawful acceptance status of a monetary unit →
, governments around the globe have used it to check – and to introduce a new monetary system in some circumstances.
Control criminal activities forbid tax avoidance and other financial crimes, contribute to a
Expenses issuing new currency and coinage minting can be high, illegal activity will not be stopped entirely and may create chaos among individuals
To check fake currency notes and to break the grip of corruption and black money.

Why has the RBI withdrawn Rs 2000 notes?

  • With the fulfilment of the objective , the printing of Rs 2000 notes was stopped in 2018-19.
  • The RBI issued the majority of the Rs 2000 denomination notes prior to March 2017 – now at the end of their estimated lifespan of 4-5 years.
  • Therefore, in pursuance of the Clean Note Policy of the RBI , it has been decided to withdraw the Rs 2000 denomination banknotes from circulation.

What is the Clean Note Policy?

  • The policy was introduced in 1999 by the then RBI Governor: Bimal Jalan.
  • It seeks to give the public good-quality currency notes and coins with better security features, while soiled notes are withdrawn out of circulation.
  • Under the policy, the RBI had earlier decided to withdraw from circulation all banknotes issued prior to 2005 as they have fewer security features.

Will the Rs 2000 banknotes continue to be legal tender?

  • The public can continue to use Rs 2000 banknotes for their transactions and also receive them in payment.
  • However, they are encouraged to deposit/exchange these banknotes on or before September 30, 2023. The RBI has not clarified the status of these notes after September 30.

Could there be a repeat of the demonetisation chaos of 2016?

  • It is unlikely , as the printing of Rs 2000 notes was stopped in 2018-19, and they are no longer commonly seen with the public (constitute only 10.8% of notes in circulation).
  • Also, the decision to withdraw Rs 500 and Rs 1000 notes was announced suddenly, taking the public by surprise.

Insta Links:

Supreme Court upholds demonetisation: What was the challenge about?

Left Menu Icon

  • Our Mission, Vision & Values
  • Director’s Desk
  • Commerce & Accountancy
  • Previous Years’ Question Papers-Prelims
  • Previous Years’ Question Papers-Mains
  • Environment & Ecology
  • Science & Technology

essay on note ban in india in hindi

  • यूपी शिक्षक भर्ती
  • SSC GD वैकेंसी
  • सीबीएसई बोर्ड एग्जाम
  • कनाडा में पढ़ाई/ नौकरी
  • Career Expert Advice
  • Hindi Diwas Essay In 300 Words 14 September Nibandh Pdf In Hindi

10 Lines on Hindi Diwas: हिंदी दिवस पर निबंध कैसे लिखें? ये 300 शब्द लिखकर जीत लें इनाम

Hindi diwas par nibandh hindi me: 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर स्कूल, कॉलेजों में कई कार्यक्रम होते हैं, जिनमें से निबंध प्रतियोगिता भी एक है। अगर आपको भी हिंदी दिवस पर निबंध लिखना है, तो ये लेख आपके लिए ही है। इसके अलावा, इसमें बताई गई बातें आपको हिंदी दिवस पर भाषण देने में भी मदद करेंगी।.

hindi diwas essay in 300 words 14 september nibandh pdf in hindi

हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?

हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?

हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन 1949 में, भारतीय संविधान सभा ने हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था। हिंदी दिवस का उद्देश्य हिंदी भाषा को प्रोत्साहित करना और उसके प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। यह दिन हमें हिंदी के महत्व और इसके प्रति हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाता है। हिंदी हमारी अखंडता को बनाए रखने का एक माध्यम भी है। (फोटो- Freepik)

हिंदी भाषा का महत्व

हिंदी भाषा का महत्व

हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और एकता का प्रतीक है। यह हमें हमारे समृद्ध इतिहास, साहित्य और परंपराओं से जोड़ती है। हिंदी दुनिया भर में करोड़ों लोगों द्वारा बोली जाती है, जो इसे दुनिया की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक बनाता है। हिंदी हमारी राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाती है और हमें विश्व में एक अलग पहचान दिलाती है।

हिंदी को 14 सितंबर 1949 को भारत की राजभाषा का दर्जा मिला था। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 के तहत हिंदी को देवनागरी लिपि में राजभाषा के रूप में मान्यता दी गई। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हिंदी ने देश को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई थी। (फोटो- Freepik)

हमारे साहित्य में हिंदी का योगदान

हमारे साहित्य में हिंदी का योगदान

हिंदी ने भारतीय साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हिंदी के कवियों में प्रेमचंद, महादेवी वर्मा, भारतेंदु हरिश्चंद्र, तुलसीदास, सूरदास और मीराबाई जैसे प्रसिद्ध लेखक और कवि शामिल हैं। उनके कार्यों ने भारतीय समाज और संस्कृति की हमारी समझ को आकार दिया है। हिंदी साहित्य हमें जीवन के मूल्यों और आदर्शों की शिक्षा देता है। हिंदी देश के विभिन्न राज्यों, संस्कृतियों और धर्मों को जोड़ने वाली भाषा है। हिंदी साहित्य, कला, संगीत और सिनेमा का महत्वपूर्ण स्तंभ है। (फोटो- Freepik)

आधुनिक युग में हिंदी का प्रयोग

आधुनिक युग में हिंदी का प्रयोग

आज के डिजिटल युग में भी हिंदी फल-फूल रही है। हिंदी भाषा को विभिन्न देशों द्वारा भी अपनाया गया है, जिनमें नेपाल, भूटान और मॉरीशस शामिल हैं। हिंदी हमें विश्व में एक अलग पहचान दिलाती है और हमारी संस्कृति को पूरे विश्व में फैलाती है। हिंदी का इंटरनेट, सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपयोग बढ़ता जा रहा है। हिंदी फिल्मों और गीतों के माध्यम से इसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता मिल रही है। (फोटो- Freepik)

मिलकर मनाएं हिंदी दिवस

मिलकर मनाएं हिंदी दिवस

हिंदी दिवस मनाते हुए हमें अपनी भाषा और संस्कृति पर गर्व होना चाहिए। आइए, हम हिंदी को भविष्य की पीढ़ियों के लिए बढ़ावा देने का प्रयास करें। हिंदी दिवस हमें हमारी भाषा और संस्कृति की विरासत की याद दिलाता है। हमें हिंदी के प्रचार-प्रसार में योगदान देना चाहिए। हिंदी में अधिक से अधिक लेखन, पठन-पाठन और संवाद करें। अपनी मातृभाषा को गर्व से अपनाएं और नई पीढ़ी को इससे जोड़ें। हमें हिंदी का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए और इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। (फोटो- Freepik)

रेकमेंडेड खबरें

युवराज सिंह की गर्लफ्रेंड की भूमिका में होंगी दंगल एक्ट्रेस! क्रिकेटर की बायॉपिक पर जोर-शोर से तैयारी शुरू

Drishti IAS

  • Classroom Programme
  • Interview Guidance
  • Online Programme
  • Drishti Store
  • My Bookmarks
  • My Progress
  • Change Password
  • From The Editor's Desk
  • How To Use The New Website
  • Help Centre

Achievers Corner

  • Topper's Interview
  • About Civil Services
  • UPSC Prelims Syllabus
  • GS Prelims Strategy
  • Prelims Analysis
  • GS Paper-I (Year Wise)
  • GS Paper-I (Subject Wise)
  • CSAT Strategy
  • Previous Years Papers
  • Practice Quiz
  • Weekly Revision MCQs
  • 60 Steps To Prelims
  • Prelims Refresher Programme 2020

Mains & Interview

  • Mains GS Syllabus
  • Mains GS Strategy
  • Mains Answer Writing Practice
  • Essay Strategy
  • Fodder For Essay
  • Model Essays
  • Drishti Essay Competition
  • Ethics Strategy
  • Ethics Case Studies
  • Ethics Discussion
  • Ethics Previous Years Q&As
  • Papers By Years
  • Papers By Subject
  • Be MAINS Ready
  • Awake Mains Examination 2020
  • Interview Strategy
  • Interview Guidance Programme

Current Affairs

  • Daily News & Editorial
  • Daily CA MCQs
  • Sansad TV Discussions
  • Monthly CA Consolidation
  • Monthly Editorial Consolidation
  • Monthly MCQ Consolidation

Drishti Specials

  • To The Point
  • Important Institutions
  • Learning Through Maps
  • PRS Capsule
  • Summary Of Reports
  • Gist Of Economic Survey

Study Material

  • NCERT Books
  • NIOS Study Material
  • IGNOU Study Material
  • Yojana & Kurukshetra
  • Chhatisgarh
  • Uttar Pradesh
  • Madhya Pradesh

Test Series

  • UPSC Prelims Test Series
  • UPSC Mains Test Series
  • UPPCS Prelims Test Series
  • UPPCS Mains Test Series
  • BPSC Prelims Test Series
  • RAS/RTS Prelims Test Series
  • Daily Editorial Analysis
  • YouTube PDF Downloads
  • Strategy By Toppers
  • Ethics - Definition & Concepts
  • Mastering Mains Answer Writing
  • Places in News
  • UPSC Mock Interview
  • PCS Mock Interview
  • Interview Insights
  • Prelims 2019
  • Product Promos
  • Daily Updates

Indian Economy

Make Your Note

RBI to Withdraw Rs 2,000 Notes from Circulation

  • 23 May 2023
  • 10 min read
  • GS Paper - 2
  • Government Policies & Interventions
  • Issues Relating to Development
  • GS Paper - 3
  • Growth & Development
  • Mobilization of Resources

For Prelims: Reserve Bank of India (RBI) , Demonetization , Corruption , The Coinage Act, 2011 , RBI Act, 1934 , Finance Act 2017 .

For Mains: RBI’s Clean Note Policy, Impact of the Withdrawal of the 2000 Rupees Notes, Types of Legal Tender in India, Demonetization.

Why in News?

On May 19, 2023, the Reserve Bank of India (RBI) announced that it will withdraw the Rs 2000 denomination banknotes from circulation.

  • While the existing notes will remain legal tender. The RBI has provided a generous timeframe, allowing individuals to deposit or exchange the notes until September 30, 2023.
  • This move is part of the RBI's Clean Note Policy, which aims to provide the public with high-quality currency notes and coins with improved security features.

Why did the RBI Withdraw the 2000 Rupees Notes?

  • The RBI said that the withdrawal of the 2000 rupees notes is part of its currency management operations.
  • With an adequate supply of other denominations available, the printing of Rs 2000 notes was stopped in 2018-19 , as the initial objective of expediting the currency requirement was achieved.
  • The last time India demonetised currency was in November 2016 when the government withdrew 500 and 1000 rupees notes in an effort to remove forgeries from circulation.
  • The move took away 86% of the economy's currency in circulation by value overnight.
  • The exchange limit for Rs 2000 banknotes is set at Rs 20,000 at a time. Non-account holders can also exchange these banknotes at any bank branch.
  • Deposits into bank accounts can be made without limitations, subject to compliance with Know Your Customer (KYC) norms and other applicable regulations.
  • The withdrawal will not cause disruption "either in normal life or in the economy" as there is an adequate stock of banknotes in other denominations.
  • The withdrawal could ease the pressure on deposit rate hikes and could also result in moderation in short-term interest rates and would help to curb black money and corruption.

What is RBI’s Clean Note Policy?

  • A ‘ soiled note’ means a note which has become dirty due to normal wear and tear and also includes a two piece note pasted together wherein both the pieces presented belong to the same note and form the entire note with no essential feature missing.
  • The RBI had withdrawn all banknotes issued before 2005 due to their fewer security features as compared to banknotes printed after 2005. However, these older notes are still legal tender and have been withdrawn to align with international practices.

What is Demonetization in India?

  • Demonetization is the act of stripping a currency unit of its status as legal tender. The current form or forms of money is pulled from circulation and retired, often to be replaced with new notes or coins.
  • The legal basis for demonetization in India is Section 26(2) of the Reserve Bank of India Act, 1934, which empowers the central government to declare any series of banknotes as ceasing to be legal tender by notification in the Official Gazette, on the recommendation of RBI.
  • The test of proportionality refers to whether the benefits of demonetisation outweigh the costs.
  • To satisfy the test of proportionality, the benefits of demonetisation must be significant enough to justify the costs and disruptions that it may cause.
  • Stabilization of Currency: Demonetization has been used as a tool to stabilize the currency and fight inflation, facilitate trade, curb counterfeiting and access to markets, and push informal economic activity into more transparency and away from black and gray markets.
  • This would increase the tax base and revenue of the government and reduce corruption and crime in the country.
  • The formalization of the economy means bringing companies under the regulatory regime of government and subject to laws related to manufacturing and income tax.
  • The disruption caused by the sudden withdrawal of old currency and the limited availability of new currency can hamper business transactions, consumer spending, and overall economic productivity.
  • These costs are typically borne by the government, which can strain public finances and divert resources from other essential sectors or public welfare programs.
  • Small businesses, especially those operating on thin profit margins, may struggle to adapt to the new payment systems, resulting in reduced sales, layoffs, and, in extreme cases, business closures.

What is Legal Tender in India?

  • RBI is responsible for determining which forms of currency are considered valid for transactions.
  • Govt issues all coins upto ₹ 1,000, and 1 Rupee Note.
  • RBI issues currency notes other than ₹ 1 Note.
  • Additionally, fifty paise (half a rupee) coins can be used as legal tender for amounts up to ten rupees.
  • However, A new Section 269ST was added to the Income Tax Act as a result of the measures taken by the Finance Act 2017 to curb black money.
  • A cash transaction was restricted by Section 269ST and was only allowed to be worth up to Rs. 2 Lakh per day.

essay on note ban in india in hindi

CollegeDekho

Frequently Search

Couldn’t find the answer? Post your query here

  • अन्य आर्टिकल्स

हिंदी में निबंध (Essay in Hindi/ Hindi me Nibandh) - परिभाषा, प्रकार, टॉपिक्स और निबंध लिखने का तरीका जानें

Updated On: September 02, 2024 06:26 pm IST

निबंध किसे कहते हैं? (What is Essay?)

निबंध की परिभाषा (definition of essay in hindi).

  • निबंध के कितने अंग होते हैं 
  • निबंध कितने प्रकार का होता है (Types of Essay in …

हिंदी में निबंध (Essay in Hindi/ Hindi me Nibandh)

निबंध के कितने अंग होते हैं

निबंध कितने प्रकार का होता है (types of essay in hindi ), हिंदी में निबंध (essay in hindi) लिखते समय निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए-.

  • निबंध लिखना शुरू करने से पहले संबंधित विषय के बारे में जानकारी इकठ्ठा कर लें।
  • कोशीश करें कि विचार क्रमबद्ध रूप से लिखे जाएं और उनमे सभी महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हों।
  • निबंध को सरल भाषा में लिखने का प्रयास करें और रोचक बनाएं।
  • निबंध में उपयोग किए गए शब्द छोटे और प्रभावशाली होने चाहिए।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

क्या यह लेख सहायक था ?

Related questions, can i take admission in b.com without class clearing 12th.

Dear Student,

You are not eligible to take admission in B.Com course without clearing your class 12th as this is the basic eligibility criteria for the course. You have to mandatorily complete your class 12th with minimum 50% marks from a recognised school to take admission in B.Com, be it a regular or a distance education course. B.Com eligibility criteria also includes students to be primarily from commerce background with Maths and Economics being the core subjects. Moreover, students who have appeared for class 12th final examination and are waiting for their results are also eligible, however, they will need …

32 number per B.Ed ke liye government college mil sakta hai kya?

Agar apke 32 number hai toh ek acha B.Ed government college milna mushkil hai. Agar aap reserved category candidate ho jese OBC, PwD, SC, ST toh phir aapko government college mil sakta hai lekin agar aap general category candidate ho toh 32 number mein government college mein admission milna mushqil hai. Aap B.Ed private colleges and universities dekh sakte ho. Kaafi colleges aise bhi hai jaha agar aap B.Ed entrance exams mein acha score le aate ho toh vo B.Ed government colleges aapko admission de sakte hai agar saari requirements meet ho jati hai. Kaafi colleges mein exam …

Can I apply for B.Ed admission without result?

Yes, you can apply for B.Ed admission without your UG result, however you will need to provide your original marksheets and certificates for verification to finalize your admission later. As of now, you can provide your provisional marksheets and certificates or marksheet of the last semester that you have completed. You can visit the official website of the college or university where you want to apply for B.Ed admission and pay the application fee and upload your personal, educational as well as supporting documents for e-verification purposes. In most of the colleges and universities situated in India, B.Ed …

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

बिना किसी मूल्य के

समुदाय तक पहुंचे

समरूप आर्टिकल्स

  • विज्ञान के चमत्कार पर निबंध (Essay on Miracle of Science in Hindi): 200 से 500 शब्दों में निबंध लिखना सीखें
  • हिंदी दिवस पर निबंध (Essay on Hindi Diwas in Hindi): हिंदी दिवस पर 100, 250 और 500 शब्दों में निबंध
  • सैनिक स्कूल एडमिशन 2025 (Sainik School Admission 2025 in Hindi): परीक्षा तारीख, पात्रता और स्कूल
  • सैनिक स्कूल सिलेबस 2025 (Sainik School Syllabus 2025): विषयवार सिलेबस यहां देखें
  • अग्निपथ स्कीम (Agneepath Scheme in Hindi) - अग्निपथ योजना अग्निवीर योग्यता, आयु सीमा, रिक्तियां, अप्लाई लिंक, सैलरी, डायरेक्ट लिंक जानें
  • शिक्षा का महत्त्व पर हिंदी में निबंध (Essay on Importance of Education in Hindi): 100 से 500 शब्दों में देखें

नवीनतम आर्टिकल्स

  • महिलाओं के लिए ग्रेजुएशन के बाद टॉप 10 हाई सैलेरी वाली सरकारी नौकरियां (High Salary Government Jobs after Graduation for Females)
  • शिक्षक दिवस पर निबंध (Essay on Teachers Day in Hindi): टीचर्स डे पर 200, 500 और 1000 शब्दों में हिंदी में निबंध लिखें
  • बसंत पंचमी 2024: सरस्वती पूजा पर हिंदी में निबंध
  • हिंदी दिवस पर कविता (Poem on Hindi Diwas in Hindi)
  • अब्राहम लिंकन पर हिंदी में निबंध (Essay on Abraham Lincoln in Hindi): 250 शब्दों से 500 में निबंध लिखना सीखें
  • कोरोना वायरस पर निबंध (Essay on Coronavirus in Hindi): Covid-19 महामारी पर हिंदी में निबंध
  • दहेज़ प्रथा पर हिंदी में निबंध (Essay on Dowry System in Hindi): 100 से 500 शब्दों में कक्षा 7 से 10 के लिए
  • 26 जनवरी : गणतंत्र दिवस पर हिन्दी निबंध (Essay on Republic Day) - 100 से 500 शब्दों तक निबंध लिखना सीखें
  • क्रिसमस पर निबंध (Essay on Christmas in Hindi): 200 से 500 शब्दों में निबंध लिखना सीखें
  • सरदार वल्लभभाई पटेल पर हिंदी में निबंध (Essay on Sardar Vallabhbhai Patel in Hindi)
  • दशहरा पर निबंध (Essay on Dussehra in Hindi): दशहरा पर 10, 100, 150, 200, 500 शब्दों में निबंध
  • गाय पर हिंदी में निबंध (Essay on Cow in Hindi) - गाय पर निबंध 100, 200, 500 शब्दों में यहाँ देखें
  • मेरा प्रिय मित्र पर हिंदी में निबंध (Essay on My Best Friend in Hindi)
  • मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay on my favourite Game in Hindi) - कक्षा 6 से 12 के लिए निबंध लिखना सीखें
  • मदर्स डे पर निबंध (Mothers Day Essay in Hindi): मातृ दिवस पर हिंदी में निबंध
  • पर्यावरण दिवस पर निबंध (Essay on Environment Day in Hindi) - विश्व पर्यावरण दिवस पर हिंदी में निबंध कैसे लिखें
  • होली पर निबंध (Essay on Holi in Hindi): इतिहास, महत्व, 200 से 500 शब्दों में होली पर हिंदी में निबंध लिखना सीखें
  • डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध (Essay on Dr. APJ Abdul Kalam in Hindi) - सभी क्लास के लिए हिंदी में 100, 200 और 500 शब्दों में निबंध लिखें
  • बीपीएससी टीचर रिजल्ट 2024 (BPSC Teacher Result 2024 in Hindi): बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट यहां देखें
  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भाषण (International Women's Day Speech in Hindi) - छात्रों के लिए छोटा और बड़ा भाषण यहां देखें
  • 15 अगस्त पर हिंदी में भाषण (15 August Speech In Hindi): स्वतंत्रता दिवस पर 10 मिनट, 5 मिनट और 750 शब्दों में भाषण
  • गणतंत्र दिवस 2025 पर भाषण (Republic Day Speech in Hindi): 26 जनवरी पर शानदार भाषण लिखने का तरीका यहां जानें
  • यूजीसी नेट इतिहास कटऑफ 2024 जून सत्र (UGC NET History Cutoff 2024 for June) - यहां पीडीएफ डाउनलोड करें
  • यूजीसी नेट 2024 में अच्छा स्कोर क्या है? (What is a Good Score in UGC NET 2024?)

नवीनतम समाचार

  • RGUKT AP Third Selection List Expected Release Time 2024 for August 23

ट्रेंडिंग न्यूज़

राजस्थान जीएनएम एडमिशन 2024 (Rajasthan GNM Admissions 2024): तारीखें, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और चयन मानदंड

Subscribe to CollegeDekho News

  • Select Stream Engineering Management Medical Commerce and Banking Information Technology Arts and Humanities Design Hotel Management Physical Education Science Media and Mass Communication Vocational Law Others Education Paramedical Agriculture Nursing Pharmacy Dental Performing Arts
  • Select Program Type UG PG Diploma Ph.D Certificate

कॉलेजदेखो के विशेषज्ञ आपकी सभी शंकाओं में आपकी मदद कर सकते हैं

  • Enter a Valid Name
  • Enter a Valid Mobile
  • Enter a Valid Email
  • Select Level UG PG Diploma Ph.D Certificate
  • By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !

Details Saved

  • India Today
  • Business Today
  • Harper's Bazaar
  • Brides Today
  • Cosmopolitan
  • India Today Hindi
  • Reader’s Digest
  • Aaj Tak Campus

Download App

Download app

Rs 2,000 notes withdrawn from circulation: How does it impact you?

While banks have been advised not to issue rs 2,000 currency notes with immediate effect, citizens need not worry as the withdrawal will be carried out in a "time-bound" and systematic manner..

Listen to Story

Rs 2,000 note

The Reserve Bank of India (RBI) on Friday said it has decided to withdraw Rs 2,000 currency notes from circulation.

While banks have been advised not to issue Rs 2,000 notes with immediate effect, citizens need not worry as the withdrawal will be carried out in a “time-bound” and systematic manner.

In a press release , the central bank said the Rs 2,000 notes that are currently in circulation will continue to be legal tender . So, people can use them for transactions and also receive them in payment for now.

However, the RBI has “encouraged” the public to deposit and/or exchange these banknotes on or before September 30, 2023.

Simply put, the move to withdraw Rs 2,000 banknotes will have no immediate impact on citizens as they will get enough time to get them exchanged.

How you can exchange Rs 2,000 notes

The RBI said members of the public will have the option to deposit Rs 2,000 banknotes into their bank accounts or exchange them for currency notes of other denominations at any bank branch.

“Deposit into bank accounts can be made in the usual manner, that is, without restrictions and subject to extant instructions and other applicable statutory provisions,” RBI said.

Also Read | Rs 2,000 notes withdrawn: Exchange them at banks by September 30, says RBI

Is there a limit on deposits of Rs 2,000 notes?

While there is an operational limit of Rs 20,000 on the amount of Rs 2,000 banknotes that can be exchanged in one go, there is no specific limit that is applicable.

Can Rs 2,000 banknotes be exchanged through Business Correspondents (BCs)?

From which date will the exchange facility be available.

The RBI has requested people to approach bank branches or ROs of bank branches or ROs of RBI from May 23, 2023, to exchange the Rs 2,000 notes.

Can you exchange Rs 2,000 notes from any bank branch?

Why did the rbi withdraw rs 2,000 notes.

The RBI issued a detailed FAQ, explaining why it decided to withdraw Rs 2,000 notes.

"With fulfilment of that objective and availability of banknotes in other denominations in adequate quantities, printing of Rs 2,000 banknotes was stopped in 2018-19. A majority of the Rs 2,000 denomination notes were issued prior to March 2017 and are at the end of their estimated life-span of 4-5 years," the RBI said.

"It has also been observed that this denomination is not commonly used for transactions. Further, the stock of banknotes in other denominations continues to be adequate to meet the currency requirements of the public. In view of the above, and in pursuance of the 'Clean Note Policy' of the Reserve Bank of India, it has been decided to withdraw the Rs 2000 denomination banknotes from circulation," the central bank added.

It may be noted that the "Clean Note Policy" of the RBI is a policy to ensure the availability of good quality banknotes to people. Published By: Yudhajit Published On: May 19, 2023 --- ENDS ---

  • गर्भधारण की योजना व तैयारी
  • गर्भधारण का प्रयास
  • प्रजनन क्षमता (फर्टिलिटी)
  • बंध्यता (इनफर्टिलिटी)
  • गर्भावस्था सप्ताह दर सप्ताह
  • प्रसवपूर्व देखभाल
  • संकेत व लक्षण
  • जटिलताएं (कॉम्प्लीकेशन्स)
  • प्रसवोत्तर देखभाल
  • महीने दर महीने विकास
  • शिशु की देखभाल
  • बचाव व सुरक्षा
  • शिशु की नींद
  • शिशु के नाम
  • आहार व पोषण
  • खेल व गतिविधियां
  • व्यवहार व अनुशासन
  • बच्चों की कहानियां
  • बेबी क्लोथ्स
  • किड्स क्लोथ्स
  • टॉयज़, बुक्स एंड स्कूल
  • फीडिंग एंड नर्सिंग
  • बाथ एंड स्किन
  • हेल्थ एंड सेफ़्टी
  • मॉम्स एंड मेटर्निटी
  • बेबी गियर एंड नर्सरी
  • बर्थडे एंड गिफ्ट्स

FirstCry Parenting

  • बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

भारत पर निबंध (Essay On India In Hindi)

Essay on India in hindi

In this Article

भारत पर 10 लाइन (10 Lines On India In Hindi)

भारत पर निबंध 200-300 शब्दों में (short essay on india in hindi 200-300 words), भारत पर निबंध 400-600 शब्दों में (essay on india in hindi 400-600 words), भारत के बारे में रोचक तथ्य (interesting facts about india in hindi), भारत के इस निबंध से हमें क्या सीख मिलती है (what will your child learn from india essay), अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (faqs).

दुनिया भर में कुल 195 देश हैं, लेकिन भारत की बात बाकी सबसे अलग है। यह अपनी विविधताओं के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। भारत को प्राचीन समय में सोने की चिड़िया भी कहा जाता था लेकिन बाहरी देशों के कई हमलों और लूट-पाट की वजह से हिंदुस्तान ने अपनी मूल्यवान वस्तुएं और धरोहर खो दीं। इतना कुछ सहन करने के बाद भी विश्व भर में भारत अपनी संस्कृति, भाषाओं, प्राकृतिक सुंदरता, त्योहारों आदि से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करता है। इस देश की आजादी के लिए कई महान क्रांतिकारियों और सैनिकों ने अपनी जान दी है और आज भी सच्चे देश भक्त यह करने के लिए हमेशा तैयार रहते है। भारत को ज्ञान का सागर भी कहा जाता है क्योंकि यहां पर कई आश्चर्यजनक विषयों के बारे में जानकारी मिलती है। भारत, दुनिया के पटल पर अपना एक अलग ही स्थान रखता है। यहाँ हर धर्म, जाति, संस्कृति को अहमियत दी जाती है। यहां के वासियों के बीच हमें एकता देखने को मिलती है। भारत दुनिया के सबसे बड़े महाद्वीप एशिया का हिस्सा है और क्षेत्रफल में सातवां सबसे बड़ा देश है। यहाँ कई भाषाओं का उपयोग होता है लेकिन हिंदी यहाँ की राजभाषा है। अगर आपको अपने बच्चे के लिए भारत पर निबंध की तलाश है तो इस लेख को जरूर पढ़ें।

भारत जिसे हिन्दुस्तान भी कहा जाता रहा है, दुनिया के सबसे पुराने देशों में से एक है और यहाँ का इतिहास और विविधता से भरी संस्कृति और परंपराएं लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यदि आपको भी इसके बारे में जानना है तो नीचे दी है 10 लाइनों को पढ़ें और इसकी महत्ता को समझें।

  • भारत क्षेत्रफल में दुनिया का 7वां सबसे बड़ा देश है।
  • भारत जनसंख्या के अनुसार विश्व का सबसे बड़ा है।
  • भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहाँ हर धर्म, संस्कृति, जाति और भाषा का सम्मान होता है।
  • यह अपनी विविध संस्कृति और इतिहास के लिए जाना जाता है।
  • भारत की कुल आबादी लगभग 140 करोड़ के आस-पास है।
  • इस देश में कई महान क्रांतिकारियों, नेताओं और कलाकारों ने जन्म लिया है।
  • भारत अपने कई प्रकार के व्यंजनों, त्योहारों, नृत्यों आदि के लिए दुनिया भर में मशहूर है।
  • 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों के राज से हमेशा के लिए आजादी हासिल हुई थी।
  • यहाँ कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं।
  • भारत का राष्ट्रीय झंडा ‘तिरंगा’ केसरिया, सफेद और हरे रंगों से बना है जिसमें बीच में ‘अशोक चक्र’ है।

भारत एक विशाल देश है जिसमें आपको कई संस्कृतियों और परंपराओं का मिश्रण मिलेगा। यहाँ के लोगों की पहचान उनके कपड़ों से नहीं बल्कि संस्कारों से की जाती है। यदि भारत को और बेहतर तरीके से समझना चाहते हैं तो यह कम शब्दों का निबंध जरूर पढ़ें और अपने बच्चे को भी पढ़ाएं ताकि उसे भारत के इतिहास, भूगोल आदि का ज्ञान हो।

भारत दुनिया का एक महत्वपूर्ण देश है, जो कि क्षेत्रफल के अनुसार बड़े देशों में सातवें स्थान पर आता है। वहीं जनसंख्या के अनुसार विश्व में भारत का स्थान पहला है। भारत का इतिहास, भूगोल, संस्कृति इतनी पुरानी और विशिष्ट हैं कि इस वजह से पूरे विश्व में इसकी चर्चा बनी रहती है। सबसे पहले यह एक लोकतांत्रिक देश है, मतलब यहाँ की सरकार जनता द्वारा, जनता के लिए बनाई जाती है। बिना जनता के सरकार का निर्माण नामुमकिन है। देश की जनता अपना नेता खुद अपनी मर्जी से वोट देकर चुनती है। बात अगर इसकी संस्कृति और परंपराओं कि की जाए तो यहाँ कई प्रकार की चीजें आपको देखने को मिलेंगी। यह विभिन्न प्रकार के धर्म, परंपरा, संस्कृति और भाषाओं का देश है। यहाँ हर धर्म, समुदाय और जाति के लोग साथ मिलकर रहते हैं। आप जिस भी धर्म के हों, जो भाषा बोलते हों या फिर जो कपड़े पहनते हों, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। यहाँ तक कि लोग एक दूसरे के त्योहारों में शामिल होते हैं। यहाँ एक ही समाज में सभी लोग मिलजुल कर रहते हैं। इसकी आबादी लगभग 140 करोड़ तक पहुंच गई है। भारत जब अंग्रेजों के शासन में था, तो उसने कई तरह के संघर्ष देखे। लेकिन हमारे देश के बहादुर क्रांतिकारियों की मेहनत रंग लाई और उसे 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली। आजादी के बाद भारत को अपना झंडा तिरंगा मिला जो कि केसरिया, सफेद और हरे रंग में रंगा है और उसके बीच में नीले रंग का अशोक चक्र है, जिसमें 24 तीलियां होती हैं। धीरे-धीरे देश का विकास होता गया है और लोग आधुनिक बन गए।

Bharat par nibandh

भारत अपनी विविधताओं के लिए जाना जाता है, जैसे कि अलग-अलग भाषाएं, संस्कृति, खाना, धर्म, जाति आदि। इसके बारे में जानने के लिए आपको इसकी गहराई तक जाना पड़ेगा क्योंकि अभी से नहीं बल्कि प्राचीन समय से भारत अपनी संस्कृति और मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है। नीचे भारत के बारे में एक लॉन्ग एस्से लिखा गया है, जिसकी मदद से आप इसके बारे में काफी अधिक जानकारी हासिल कर सकेंगे। यदि आपके बच्चे को अपने देश भारत पर एक निबंध लिखना है, तो ये काफी फायदेमंद साबित होगा।

भारत की कहानी

भारत प्राचीन समय में सोने की चिड़िया कहा जाता था। इसकी संपन्नता की कहानियां सुनकर कई विदेशी आक्रमणकारी इसे लूटने के उद्देश्य से यहां आए। शक, कुषाण, हूण, अरब, फारसी, यूनानी और अंग्रेज ऐसे ही लोग थे। इनमें से कइयों ने अलग-अलग समय पर देश के विभिन्न हिस्सों पर राज भी किया। भारत 200 सालों तक अंग्रेजी शासन का गुलाम रहा। 15 अगस्त 1947 को भारत को इस गुलामी से आजादी मिली थी। लेकिन यह स्वतंत्रता पाना इतना आसान नहीं था जितना इसे लिखना आसान है। इस आजादी की लड़ाई में कई संघर्ष और युद्ध शामिल हैं। अपनी भारत माँ को अंग्रेजों की कैद से आजाद करने के लिए कई महान क्रांतिकारियों ने बहुत मेहनत की है और कई सच्चे देश भक्त आजादी की इस लड़ाई में अपनी जान गवां बैठे हैं। जिस आजादी की खुशी आज देशवासी मनाते हैं, उसकी लड़ाई 100 सालों तक चली थी। इस लड़ाई में शामिल हर शख्स का बलिदान लोग आज भी याद करते हैं और उन शहीदों के सम्मान के लिए कई कहानियों, शायरी, कविताओं में उनका वर्णन करते हैं। कई महान और प्रसिद्ध लोगों जिनमें महात्मा गाँधी, सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद, लोकमान्य तिलक, उधम सिंह जैसे न जाने कितने ही क्रांतिकारी शामिल थे, जिनकी मिसालें आज भी दी जाती हैं।

भारत एक लोकतांत्रिक देश

हिंदुस्तान दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, यहाँ की सरकार देश की जनता द्वारा चुनी जाती है। यहाँ पर पूरी तरह से जनता का राज चलता है। क्योंकि इसका स्लोगन है, ‘सरकार लोगों की, लोगों द्वारा, लोगों के लिए। इसका मतलब बिना जनता के देश का चलना नामुमकिन है। दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव भारत में होता है और अन्य देशों में इसकी काफी प्रशंसा भी होती है। भारत में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र-शासित प्रदेश है। हिंदुस्तान की सेना दुनिया दूसरी सबसे बड़ी सेना है। भारत के पड़ोसी देशों में पाकिस्तान, नेपाल, चीन, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका, म्यांमार व अफगानिस्तान शामिल हैं।

भारतीय संस्कृति और परंपरा

दुनिया भर में भारत अपनी संस्कृति और परंपरा के लिए बेहद प्रसिद्ध है। यहां हर धर्म, जाति, कपड़ों, त्योहारों, भाषा, खाना आदि का अपना अलग मूल्य है। यह प्रथा आज से नहीं सालों से चली आ रही है। भारत एक शांति भरा देश है जहां अलग-अलग धर्म और जाति के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं। चाहे आप किसी भी धर्म से हों लेकिन लोगों के बीच एकता साफ झलकती है। हिन्दू धर्म में दिवाली, होली का जितना महत्व होता है उतना ही इस्लाम में ईद, बकरीद, ईसाई धर्म में क्रिसमस, सिख में लोहड़ी आदि का महत्व रहता है, इसी तरह हर धर्म के भगवान का अपना अलग महत्व है। यदि यहाँ एक समाज में विभिन्न धर्म के लोग रहते हैं तो वे एक-दूसरे के साथ मिलकर एक दूसरे के त्योहारों को मनाते है। यहाँ के लोगों को मिलजुल कर रहना पसंद होता है। सिर्फ धर्म ही नहीं बल्कि हर जाति के लोग भी साथ में रहते हैं। यहाँ विभिन्न प्रकार की भाषा, खाने के व्यंजन, कपड़े आदि के साथ लोग दिखाई देंगे लेकिन सब एक ही समाज में बिना किसी मनमुटाव के खुशी-खुशी रहना पसंद करते हैं।

भारत की विशेषता

हिंदुस्तान की संस्कृति को विश्व में सबसे विविधता भरी और समृद्ध संस्कृति कहा जाता है। हम चाहे जिस भी धर्म, जाति के हों, अलग भाषा बोलते हों या अलग खाना खाते, अलग कपड़े पहनते हों, ये सभी चीजें हमारे बीच कभी भी मतभेद पैदा नहीं करती हैं। दुनिया में भारतीय पाक शैली और मसाले, साडी, घाघरा, धोती और पगड़ी जैसे पहनावे, योग, आयुर्वेद और शास्त्रीय संगीत व नृत्य परंपराएं कहीं और देखने को नहीं मिलतीं। इसके अलावा भारत प्राकृतिक रूप से भी एक खूबसूरत देश है। बर्फ से लदा हिमालय, लंबे समुद्र तट, घने जंगल, थार का रेगिस्तान और कच्छ का रण भारत को बाकी सबसे अलग बनाते हैं। इसके साथ ही यहाँ सैकड़ों सालों से अपना अस्तित्व दिखते विशाल किले, मंदिर और अन्य इमारतें विश्व भर में मशहूर हैं। इन सभी चीजों को देखने दुनिया भर से सैकड़ों पर्यटक आते हैं और भारत की विविधता में सुंदरता का दीदार करते हैं।

  • भारत विश्व के 4 प्रमुख धर्मों की जन्मस्थली है – हिन्दू, बौद्ध, जैन और सिख।
  • विश्व की ज्यादातर भाषाओं की जननी संस्कृत भारत में 5000 सालों से बोली जाती रही है।
  • शतरंज, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, मार्शल आर्ट, पोलो, लूडो और सांप-सीढ़ी जैसे खेलों की शुरुआत भारत में ही हुई।
  • हीरे की खोज करने वाला भारत पहला देश था।
  • भारत में आधिकारिक रूप से कुल 22 भाषाओं को मान्यता मिली है।
  • भारत में अधिकतर लोग चम्मच के बजाय हाथ से खाना खाना पसंद करते हैं।

इस निबंध के माध्यम से हमने भारत की संस्कृति और विशेषताओं की चर्चा की है और यदि ये जानकारियां आपको पसंद आई या आपके बच्चे के लिए अच्छी हैं तो उसे यह निबंध एक बार जरूर पढ़ाएं।  इससे बच्चे को भारत के बारे में कई मूल्य जानकारियां हासिल होंगी।आप इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी साझा कर सकते हैं।

1. भारत में क्षेत्रफल के अनुसार सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?

भारत में क्षेत्रफल के अनुसार सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है।

2. विश्व में सबसे प्राचीन विश्वविद्यालय कौन से माने जाते हैं?

नालंदा और तक्षशिला विश्व में सबसे प्राचीन विश्वविद्यालय माने जाते हैं।

3. भारत में सबसे अधिक शिक्षित लोगों का राज्य कौन सा है?

केरल, भारत में सबसे अधिक शिक्षित लोगों का राज्य है। यहाँ के लगभग 91.58% लोग पढ़े-लिखे हैं।

यह भी पढ़ें:

मोर पर निबंध बाघ पर निबंध गाय पर निबंध

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

कुतुब मीनार पर निबंध (essay on qutub minar in hindi), प्लास्टिक प्रदूषण पर निबंध (essay on plastic pollution in hindi), चांदीपुरा वायरस – अपने बच्चे की सुरक्षा कैसे करें, मेरा परिचय पर निबंध (essay on myself in hindi), मोबाइल फोन पर निबंध (essay on mobile phone in hindi), प्रकृति पर निबंध (essay on nature in hindi), popular posts.

FirstCry Parenting

  • Cookie & Privacy Policy
  • Terms of Use
  • हमारे बारे में

IMAGES

  1. Essay On Note Ban In India (Demonetization)

    essay on note ban in india in hindi

  2. निबंध- नोटबंदी essay on note bandi in Hindi @StudyWithMalkeet1984

    essay on note ban in india in hindi

  3. 500 AND 1000 RUPEE NOTES BANNED IN INDIA [HINDI]...!!

    essay on note ban in india in hindi

  4. बैंक पर निबंध । Essay on Bank in Hindi । Bank par Nibandh Hindi mein

    essay on note ban in india in hindi

  5. हिन्दी निबन्ध लेखन: Learn to Write Hindi Essays

    essay on note ban in india in hindi

  6. three-years-of note-ban in india

    essay on note ban in india in hindi

VIDEO

  1. Note Ban: कौन समझेगा बैंक कर्मियों का दर्द ?

  2. इंटरनेट वरदान या अभिशाप पर निबंध || internet nibandh hindi || internet kranti nibandh in hindi small

  3. Reply to PM Modi

  4. निबंध- नोटबंदी essay on note bandi in Hindi @StudyWithMalkeet1984

  5. मोदी Ji !! काले धन की बेंड बजा दी !!After 500 and 1000 Rupees Note Ban !! TOP VIDEO

  6. इंटरनेट पर निबंध हिंदी में

COMMENTS

  1. नोटबंदी पर निबंध-Notebandi Par Nibandh In Hindi

    नोटबंदी पर निबंध (Notebandi Par Nibandh In Hindi) : भूमिका : नोटबंदी में जब पुराने नोटों और सिक्कों को बंद करके नए नोट और सिक्के चलाये जाते हैं उसे नोटबंदी कहते हैं। नोटबंदी ...

  2. देश में पहले कब-कब हुईं नोटबंदी, कौन से नोट हुए Demonetize, जानिए पूरा

    Hindi News; ... Demonetisation in India. aajtak.in. नई दिल्‍ली, 08 नवंबर 2022, (अपडेटेड 08 नवंबर 2022, 6:27 AM IST)

  3. नोटबंदी पर निबंध

    Essay In Hindi कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध कक्षा 5 से 9 के लिए निबंध कक्षा 10 से 12 के लिए निबंध प्रतियोगी परीक्षा के लिए निबंध ऋतुओं पर निबंध त्योहारों ...

  4. नोटबंदी का देशभर में स्वागत, इस फैसले के लिए हिम्मत चाहिए : अरुण जेटली

    वित्तमंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी के फैसले पर कहा कि यह फैसला ...

  5. 2016 Indian banknote demonetisation

    On 8 November 2016, the Government of India announced the demonetisation of all ₹500 and ₹1,000 banknotes of the Mahatma Gandhi Series.It also announced the issuance of new ₹500 and ₹2,000 banknotes in exchange for the demonetised banknotes. [2] Prime Minister Narendra Modi said that this decision would curtail the shadow economy, increase cashless transactions and reduce the use of ...

  6. Essay on Demonetization in Hindi

    Essay on Demonetization in Hindi . Essay on Demonetization in Hindi - In this Hindi essay on demonetization, we have given a detailed discussion on the topic of note bandi.Note-capturing or demonetization - need, aim, how many times has the note-ban or demonetisation been done in India till date are some of the topics covered in this article on note ban.

  7. Notebandi 2.0: पढ़ें 2000 के नोट की ...

    Reserve Bank On Rs 2000 Note: भारतीय रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि 2000 रुपये का नोट बंद होने के बावजूद हड़बड़ी मचाने की जरूरत नहीं है. RBI ने ऐसे नोट के निपटारे की पूरी ...

  8. 2000 Notes Banned: Why Did Rbi Ban Rs 2000 Notes? Understand The

    Read the latest and breaking Hindi news on amarujala.com. Get live Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. Register with amarujala.com to get all the latest Hindi news updates as they happen.

  9. नोट-बंदी या विमुद्रीकरण पर निबंध

    StoriesRevealers on Diwali Essay in Hindi; Ramadhir on Diwali Essay in Hindi; Ram on Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi; Srikanth on ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर निबंध Dr. APJ Abdul Kalam Essay in Hindi; aduq on Global Warming Essay in Hindi 500+ Words

  10. निबंध लेखन Hindi Essay Writing on current topics for class 9, 10

    Essay Writing (निबंध लेखन) - Here are a few tips to write a good essay in Hindi. Students can take the help of these tips to prepare an essay in Hindi language. Hindi Essay Writing for Class 10, Class 9 on current topics of national and international importance. Hindi Essays for Competitive Exams.

  11. Indian 2000-rupee note

    Obverse of the ₹ 2000 banknote between October 2016 - November 2023. It was released by the Reserve Bank of India (RBI) on 8 November 2016 after the demonetisation of ₹500 and ₹1000 banknotes and has been in circulation since 10 November 2016. [2] It is a part of the Mahatma Gandhi New Series of banknotes with a completely new design.. This was the highest currency note printed by RBI ...

  12. Essay On Note Ban In India (Demonetization)

    This essay On Note Ban In India will explore how the note ban has impacted the cryptocurrency ecosystem in the country. The improper use of notes has contributed to the generation of black money. The Prime Minister of India has given a go signal for the complete ban on the production and circulation of the old Rs. 500 and Rs. 1000 currency notes.

  13. Essay on Digital India in Hindi

    Essay on Digital India in Hindi : डिजिटल इंडिया पर 10 लाइन्स, डिजिटल इंडिया पर निबंध 100, 200 और 600 शब्दों में पढ़ें इस ब्लॉग में।

  14. Why has the RBI withdrawn Rs 2,000 notes?

    On November 8 2016, the PM of India announced demonetisation, withdrawing two banknotes (Rs 500 and Rs 1000) from circulation with immediate effect. The Rs 2000 and the new Rs 500 note were introduced under (Section 26) of the RBI Act 1934 , primarily with the objective of meeting the currency requirement of the economy expeditiously.

  15. हिंदी निबंध (Hindi Nibandh / Essay in Hindi)

    हिंदी निबंध (Hindi Nibandh/ Essay in Hindi) - हिंदी निबंध की तैयारी उम्दा होने पर न केवल ज्ञान का दायरा विकसित होता है बल्कि छात्र परीक्षा में हिंदी निबंध में अच्छे अंक ला ...

  16. 10 Lines on Hindi Diwas: हिंदी दिवस ...

    Hindi Diwas Par Nibandh Hindi Me: 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर ...

  17. RBI to Withdraw Rs 2,000 Notes from Circulation

    Why in News? On May 19, 2023, the Reserve Bank of India (RBI) announced that it will withdraw the Rs 2000 denomination banknotes from circulation.. While the existing notes will remain legal tender. The RBI has provided a generous timeframe, allowing individuals to deposit or exchange the notes until September 30, 2023. This move is part of the RBI's Clean Note Policy, which aims to provide ...

  18. Why has the RBI withdrawn Rs 2,000 notes?

    The Rs 2000 note was introduced in November 2016 under Section 24 (1) of The RBI Act, 1934, primarily with the objective of meeting the currency requirement of the economy expeditiously after the legal tender status of Rs 500 and Rs 1000 notes was withdrawn. (File) The Reserve Bank of India (RBI) has decided to withdraw the Rs 2000 denomination ...

  19. हिंदी में निबंध (Essay in Hindi/ Hindi me Nibandh)

    हिंदी में निबंध (Essay in Hindi/ Hindi me Nibandh): हिंदी में निबंध कैसे लिखते हैं और निबंध लिखते समय किन बिंदुओं को ध्यान में रखना चाहिए इसकी जानकारी यहां दी गई है।

  20. Rs 2,000 notes withdrawn from circulation: How does it impact you?

    New Delhi, UPDATED: May 19, 2023 20:22 IST. The Reserve Bank of India (RBI) on Friday said it has decided to withdraw Rs 2,000 currency notes from circulation. While banks have been advised not to issue Rs 2,000 notes with immediate effect, citizens need not worry as the withdrawal will be carried out in a "time-bound" and systematic manner.

  21. भारत पर निबंध हिंदी में

    भारत पर निबंध 400-600 शब्दों में (Essay on India in Hindi 400-600 Words) भारत अपनी विविधताओं के लिए जाना जाता है, जैसे कि अलग-अलग भाषाएं, संस्कृति, खाना, धर्म, जाति आदि। इसके बारे में ...